पैन इंडिया फिल्म्स बनाने का चलन अब तेजी से चल पड़ा है. ऐसे में साउथ की भाषाओं में बनीं फिल्में तमिल तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम को भारत के अलावा देश-दुनिया के अलग-अलग कोनों में इतना पसंद किया जा रहा है कि इन्हें कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. इन दिनों देश में कन्नड़ फिल्मों का बोलबाला रहा. कांतारा और केजीएफ की फैन फॉलोइंग इस बात का उदाहरण है. इसी लीक पर चलते अब मार्टिन भी आ रही है.
एक्शन प्रिंस के नाम से मशहूर ध्रुव सर्जा मार्टिन लेकर आ रहे हैं. फिल्म को साउथ इंडियन भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का टीजर सामने आते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है. ध्रुव का एंग्री यंग मैन लुक और दमदार एक्शन आपके होश उड़ाने के लिए काफी है. ध्रुव का फिजिकल ट्रासफॉर्मेशन ही फिल्म की यूएसपी है.
ध्रुव सर्जा की एक बांह पर इंडियन लिखा हुआ है. टैटू से लैस बॉडी लेकर वो जेल-जेल चक्कर लगा रहे हैं. कभी हाथ में बंदूक है तो कभी हाथ में दुश्मनों की खोपड़ी. ध्रुव कहर बनकर अपने दुश्मनों पर बरस रहे हैं. बीच एक दो दफा आपको केजीएफ की माइंस की भी याद आएगी. जहां एक आदमी मसीहा बनकर उतरता है और सबको उनकी औकात दिखाता है.
फिलहाल फिल्म के रिलीज की डेट की अभी तक अनाउसमेंट नहीं की गई है. ध्रुव सर्जा की परफॉर्मेंस और फिल्म में तबाही मचाते एक्शन से एक बात साफ है कि फिल्म एंटर्टेनिंग तो बहुत है. फिल्म के टीजर पर लोगों ने जिस कदर प्यार बरसाया है उम्मीद है कि लोगों के दिलों पर भी उतना ही राज कर पाएगी. फिलहाल देखिए और दिखाइए ये मार्टिन का दमदार ट्रेलर.