जब Kareena Kapoor ने फिल्म में किया था इतना लंबा किसिंग सीन, सैफ बोले-‘सीन कट गया, नहीं तो पता नहीं मैं…’ !

Posted on

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. वहीं, करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो पर करीना कपूर ने खुलासा किया था कि फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ उनका सिकिंग सीन देख सैफ अली खान नाराज हो गए थे.

दरअसल, जब होस्ट करण ने करीना और सैफ से पूछा कि ‘क्या फिल्मों में किसिंग सीन की वजह से आप दोनों में कभी बहस हुई है?’ इस सवाल पर करीना ने खुसाला किया कि फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ की रिलीज से पहले मैंने बताया था, लेकिन जैसे ही सैफ ने मेरा और अक्षय कुमार का लॉन्ग किसिंग सीन देखा, तो वो नाराज हो गए. इसके बाद हम दोनों ने ही नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो किया.

किस कट गया नही तो…
करीना ने करण जौहर के शो में आगे कहा- ‘सैफ और मैं एक-दूसरे के साथ बहुत ओपन हैं. मैंने उन्हें वॉर्निंग दी थी कि फिल्म में कमबख्त इश्क में ऐसा सीन है. तब उन्होंने कहा ‘सुनो ये तुम्हारा काम है.’ लेकिन उसके बाद हम दोनों ने बात की और फैसला किया कि स्क्रीन पर किसिंग सीन नहीं करना. क्योंकि, ये परेशान करता है और आप तनाव नहीं चाहते’. इतना ही नहीं शो में करीना ने ‘लव आज कल’ में दीपिका पादुकोण के साथ किसिंग सीन को लेकर भी सैफ को चिढ़ाया तो सैफ ने तुरंत कहा- ‘इतना छोटा सा किस था, कम्बख्त इश्क का किस कट गया, नहीं तो पता नहीं मैं यहां बैठा भी होता या नहीं.’

टशन से शुरू हुई लव स्टोरी
हम सभी जानते हैं कि सैफ अली खान और करीना कपूर की प्रेम कहानी साल 2008 में उनकी फिल्म ‘टशन’ के सेट पर शुरू हुई थी. कुछ सालों तक डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी की. आज करीना और सैफ के दो बेटे हैं. इसके अलावा करीना और सैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो अगली बार सैफ प्रभास के साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ‘रावण’ के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में प्रभास ‘श्री राम’ के किरदार में तो वहीं, कृति सेनन ‘माता सीता’ के रोल में दिखाई देंगी. इसके अलावा करीना कपूर अगली बार कृति सेनन और तब्बू के साथ फिल्म ‘द क्रू’ में स्क्रीन शेयर करने वाली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *