शाह रुख-दीपिका की ‘पठान’ बनी सुनामी, 22 दिन बाद भी कर रही धुआंधार कमाई !

Posted on

शाह रुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। रिलीज के बाद ही इसकी कमाई की रफ्तार किसी तूफान  की तरह आई और सभी पुराने रिकॉर्ड्स को उड़ा कर ले गई। इसने दगंल और केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पानी पिला दिया, जिन्हें पीछे छोड़ना नामुमकिन लग रहा था। 4 साल बाद शाह रुख खान की वापसी दर्शकों को काफी पसंद आई और नतीजा ये हुआ कि टिकट खिड़की पर पैसों की बरसात होने लगी।

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा कमा कर साबित कर दिया कि रुकने वाली नहीं है। फिल्म को सिनेमाघरों में आए 22 दिन पूरे हो चुके हैं और ऐसे में इसकी धुंआधार कमाई बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला रही है। अपने तीसरे सोमवार को फिल्म ने  4.20 करोड़ का कलेक्शन किया और मंगलवार को ये आंकड़ा बढ़कर पहुंच गया 5.6 करोड़ के पास।

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को पठान ने  3.50 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलकर  अब तक 502.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान कमाई के मामले में यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन को कब का पीछे छोड़ चुकी है। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

बता दें कि जल्द ही शाह रुख खान की पठान एसएस राजामौली की बाहुबली 2 को पीछे छोड़ने वाली है, जिसने हिंदी भाषा में 510.99 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी। अब पठान अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी ही है, अगर ये अब भी सिनेमाघरों में टिकी रही, तो ये शाह रुख खान की बड़ी कामयाबी रहने वाली है। जल्द ही पर्दे पर कार्तिक आर्यन की शहजादा रिलीज होगी, जो इस फिल्म को कड़ी टक्कर देने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *