Kapil Sharma की पकड़ी गई चोरी, मेकअप कर रहीं नोरा को चुपके-चुपके रहे थे ताड़.. कैमरे में कैद हो गई हरकत !

Posted on

कपिल शर्मा के शो में इस हफ्ते भी खास मेहमान पहुंचने वाले हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ नोरा फतेही (Nora Fatehi) कपिल शर्मा शो में पहुंचेंगी. लिहाजा मस्ती और धमाल खूब होने वाला है. लेकिन इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें कपिल शर्मा की चोरी साफ-साफ पकड़ में आ गई है. इस वीडियो में कपिल नोरा को चोरी छिपे एक टक देखते ही जा रहे हैं और हसीना मेकअप में बिजी हैं.

मजेदार बात ये है कि इस वीडियो को खुद कपिल ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जो शो के सेट की ही है. इसमे नोरा फतेही सोफे पर बैठकर मेकअप करती दिख रही हैं तो उनके पीछे खड़े कपिल उन्हें चोरी-चोरी देख रहे हैं. वो शीशे में से नोरा पर नजरे गड़ाए बैठे हैं और इधर-उधर आते जाते सिर्फ नोरा को ही निहार रहे हैं.

जैसे ही वीडियो सामने आई तो लोगों के मजेदार कमेंट भी इस पर आ गए. एक यूजर ने लिखा- ‘ऐसी नजरों से मत देख पगले अब कुछ नहीं होने वाला.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘भाई घर भी जाना है याद है ना’.  वहीं एक और ने लिखा- पाजी गिन्नी भाभी का भी ध्यान रखना.

नोरा फतेही और अक्षय कुमार इस हफ्ते कपिल शर्मा शो में पहुंच रहे हैं. अक्षय की सेल्फी मूवी जल्द ही रिलीज होने जा रही है लिहाजा इस वक्त वो इसके प्रमोशन में जुट हुए हैं. इस फिल्म का गाना कुड़िए नी तेरी वाइब जबरदस्त हिट जा रहा है. रीमिक्स वर्जन फिल्म में रिलीज किया गया है जिस पर जमकर रील्स बनाई जा रही है. फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होने जा रही है जिसमें इमरान हाशमी पहली बार उनके साथ दिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *