सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग फोटो ने इंस्ट्राग्राम पर मचाया तहलका, तोड़े विक्की-कैटरीना और रणबीर-आलिया के रिकॉर्ड !

Posted on

बॉलीवुड कपल के तौर पर सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की चर्चा लंबे समय से थी. उन्होंने 7 फरवरी को शादी करके अपने रिश्ते पर मुहर भी लगा दी. इस बीच, कपल के फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. शादी के फोटोज ने तो इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है. उनकी शादी की फोटोज ने लाइक्स के मामले पर सबसे आगे रहने का रिकॉर्ड बनाया है. यही नहीं उनकी वेडिंग फोटोज ने कई लोगों की फोटोज को पीछे छोड़ दिया.

सिद्धार्थ और कियारा इस वक्त बॉलीवुड के चर्चित कपल हैं, ये इसी बात से पता चलता है कि उनकी शादी की फोटोज ने विक्की-कैटरीना, आलिया-रणबीर की शादी की फोटोज से ज्यादा लाइक्स बटोरी हैं. बता दें ने कपल ने शादी के बाद अपने-अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर किए थे.

कपल ने 7 फरवरी को शादी के इंस्टाग्राम पर 3 फोटोज शेयर किया था. इन फोटोज को अभी तक 15 मिलियन (खबर लिखे जाने तक) से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कियारा के अकाउंट पर इसे 15 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिला है. बता दें कि कियारा के पास 28 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सिद्धार्थ मलहोत्रा भी पीछे नहीं है. उन्हें वेडिंग फोटोज पर 10 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

कैटरीना ने शादी के जो वेडिंग फोटोज पोस्ट किए थे उसे 12 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिला था. जबकि कैटरीना के पास इंस्टाग्राम पर फिलहाल 70 मिलियन से ज्यादा फालोअर्स हैं.

आलिया भट्ट की वेडिंग फोटोज को उस वक्त इंस्टाग्राम पर करीब 13 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *