कियारा अडवाणी बनीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी, बारात लेकर पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा !

Posted on

Sidharth Kiara Wedding Photo: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस बात की जानकारी सिद्धार्थ और कियारा या फिर किसी आधिकारिक सूत्र ने तो नहीं बल्कि उस घोड़ी वाले ने दी जिसकी घोड़ी पर बैठकर सिद्धार्थ कियारा से ब्याह रचाने बारात लेकर गए थे. उस घोड़ी वाले ने सूर्यगढ़ पैलेस से बाहर आते ही बताया कि सिद्धार्थ और कियारा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इसके साथ ही इस घोड़ी वाले ने मीडिया से बात करते हुए अंदर के नजारे के बारे में बताया. साथ ही बताया कि सिद्धार्थ और कियारा ने अपने इस खास दिन पर किस रंग का आउटफिट पहना था.

 

हो गई शादी
सूर्यगढ़ पैलेस के बाहर खड़े मीडिया वालों से बात करते हुए घोड़ी वाले ने कहा- ‘सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी की शादी हो गई है.’ इस वीडियो में घोड़ी वाला उस घोड़ी को पकड़े हुए दिखा जिस पर बैठकर सिद्धार्थ कियारा से ब्याह रचाने बारात लेकर गए थे. ये घोड़ी वीडियो में सजी हुई नजर आ रही है.
हो गई शादी

सूर्यगढ़ पैलेस के बाहर खड़े मीडिया वालों से बात करते हुए घोड़ी वाले ने कहा- ‘सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी की शादी हो गई है.’ इस वीडियो में घोड़ी वाला उस घोड़ी को पकड़े हुए दिखा जिस पर बैठकर सिद्धार्थ कियारा से ब्याह रचाने बारात लेकर गए थे. ये घोड़ी वीडियो में सजी हुई नजर आ रही है.

2 से 4 बजे के बीच लिए फेरे
कियारा और सिद्धार्थ ने दोपहर करीब 2 से 4 बजे के बीच फेरे लिए. रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद ये दोनों सितारे सूर्यगढ़ पैलेस में ग्रैंड पार्टी रखने वाले हैं. इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि कई खबरें ऐसी भी आईं कि ये दोनों दिल्ली और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे. हालांकि अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *