आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने पैरेंट्स बनने के दो महीने बाद अब पैपराजी के साथ एक छोटा सा गेट टू गेदर किया जिसमें मीडिया, आलिया और रणबीर के अलावा नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी शामिल हुई. इस आयोजन का मकसद था मीडिया को इतने सपोर्ट के बाद थैंक्स कहना और साथ ही ये रिक्वेस्ट करना कि फिलहाल वो बेबी राहा की तस्वीरें क्लिक ना करें और उन्हें पोस्ट ना करें. इस मीटिंग में आलिया, रणबीर और नीतू ने फोटोग्राफर्स से मिलकर खुद ये गुजारिश की. भले ही बेटी की तस्वीर वो ना खींचने की अपील कर रहे हो लेकिन खुद के फोटो क्लिक करवाने मे तीनों ने कोई कमी नहीं रखी.
नीतू कपूर ने फोटो खिंचवाने में दिखाए नखरे
एक्ट्रेस नीतू कपूर कितनी मीडिया फ्रेंडली हैं ये हर कोई जानता है. वो जब भी पैपराजी से मिलती हैं तो काफी कूल अंदाज में दिखती हैं और उन्हें कभी निराश नहीं करतीं. मीडिया भी उन्हें काफी पसंद करता है. लेकिन इस मीडिया गेट टू गेदर में नीतू कपूर ने भी तस्वीरें खिंचवाने में खूब नखरे दिखाए.
दरअसल जहां लाइट की रोशनी नहीं थी वहां पर पोज देने से नीतू ने इंकार कर दिया वो बार-बार लाइट को शिफ्ट करने की बात कहती रहीं. ये देख आलिया भी उन्हें हैरानी से देखने लगीं और फिर हंसकर बात को टाल दिया. वही जब नीतू कपूर बार-बार यही कहती रहीं तो बेटे रणबीर को उन्हें समझाना पड़ा और तब जाकर नीतू शांत हुईं.
पैपराजी को खिलाई चाट
आलिया-रणबीर ने पैपराजी के लिए खास चाट का इंतजाम भी किया था. भले ही उन्होंने बेटी राहा की तस्वीरें क्लिक ना करने की रिक्वेस्ट की लेकिन साथ ही रणबीर ने पैपराजी को लाडली की चुनिंदा और खास तस्वीरें भी दिखाई जिसकी क्यूटनेस की चर्चा अब हर जगह हो रही है. आलिया-रणबीर ने फैसला लिया है कि सही समय आने पर वो खुद बेटी को मीडिया से इंट्रोड्यूस करवाएंगे.