‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में अलग-अलग फील्ड के मशहूर लोग आते रहते हैं. कॉमेडी शो में जब खान सर (Khan Sir) के नाम से लोकप्रिय फैजल खान पहुंचे, तो कपिल शर्मा के साथ उनकी दिलचस्प बातें हुईं. शो में खान सर के अलावा सिंगर अल्ताफ राजा, मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास, विवेक बिंद्रा और शब्बीर राजा भी गेस्ट बनकर पहुंचे थे.
कपिल शर्मा ने गेस्ट से कई दिलचस्प बातें कीं और सवाल किए, जिसकी झलक शो के लेटेस्ट प्रोमो में भी दिखाई दे रही है. उन्होंने गौर गोपाल दास से मोहब्बत को लेकर बातें कीं और खान सर की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों का खुलासा करते भी दिखे. उनकी बातचीत से पता चला कि खान सर, रवीना टंडन के दीवाने हैं. दिलचस्प बात यह है कि रवीना टंडन भी उन्हें फॉलो करती हैं.
खान सर से कपिल सवाल के लहजे मे कहते हैं कि आपके फॉलोअर्स में रवीना टंडन भी हैं? इस पर ‘हां’ में जवाब देते समय खान सर का चेहरा शर्म से लाल हो जाता है और वे मुस्कुराने लगते हैं. फिर कपिल उनकी मुस्कुराहट का जिक्र करते हुए हंसने लगते हैं.
Iss weekend raat 9:30 baje, #SonyEntertainmentTelevision par #TheKapilSharmaShow mein gyaan aur music ki hogi bauchaar kyunki aane wale hai motivational speaker aur 90s ke retro singers iss baar!😍🤩 @KapilSharmaK9 #GaurGopalDas #TKSS pic.twitter.com/n2kUzI4p5y
— sonytv (@SonyTV) January 4, 2023
गोपाल दास के साथ कपिल की बातचीत का वीडियो भी खूब देखा जा रहा है. कपिल उनके एक वीडियो का जिक्र कर रहे हैं, जिसमें वे ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को लेकर कुछ कह रहे थे. कॉमेडियन उनसे बातों-बातों में उनकी लव लाइफ के बारे में पूछ रहे हैं. कपिल की इस गुस्ताखी पर गोपाल दास ने मजेदार जवाब दिया.