4 जनवरी का दिन शाहरुख खान के चाहने वालों के लिए बेहद खास रहा. ‘पठान’ रिलीज से पहले रोमांस किंग शाहरुख ने #AskSRK किया. #AskSRK में सभी फैंस ने बॉलीवुड सुपरस्टार से अपने मन की बातें शेयर की. इस दौरान एक फैन ने शाहरुख खान के सामने एग्जाम का दर्द बयां किया. देखिए किंग खान ने कितना मजेदार जवाब दिया है.
यूं तो शाहरुख खान में बहुत सी क्वालिटी हैं. पर उनकी सबसे अच्छी खासियत ये है कि हर सवाल का सलीके से जवाब देना जानते हैं. फिर सवाल चाहें कितना ही मुश्किल क्यों ना हों. #AskSRK के दौरान एक फैन ने बॉलीवुड बादशाह से सवाल किया, ‘सर ये प्यार एक बार होता है. शादी भी एक बार ही होती है, फिर ये एग्जाम बार-बार क्यों होते हैं’
सवाल थोड़ा टफ था, लेकिन शाहरुख खान के पास इसका भी बेहद आसान जवाब दिया. शाहरुख खान लिखते हैं, ‘जिन चीजों में मजा नहीं आता. वो बार-बार होती हैं लाइफ ब्रो लाइफ.’ देखा है ना बेहद सिंपल सा जवाब.
Jin cheezon mein maza nahi aata woh baar baar hoti hain…life bro…life https://t.co/DQjqNjl7A0
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. शायद ही किसी के पास उन्हें नापसंद करने की तगड़ी वजह है. फिर ट्रोलर्स उन्हें भी नहीं छोड़ते हैं. #AskSRK में मजेदार सवाल-जवाब का सिलसिला चालू था. इस बीच एक यूजर ने उनसे कहा, ‘पठान’ पहले से ही बर्बाद है. रिटायरमेंट ले लो. फिल्म रिलीज से पहले ऐसा पढ़कर किसी को भी गुस्सा आ जाए. पर किंग खान ने उन्हें नापसंद करने वालों को भी प्यार से चुप कराया. शाहरुख खान यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखते हैं, ‘बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते हैं.’ है ना ट्रोलर्स के लिए प्यारा सा ट्वीट?
यही नहीं, #AskSRK में एक यूजर ने शाहरुख खान से ये भी पूछा था कि कश्मीरी होने के बावजूद वो अपने सरनेम खान यूज करते हैं. इसके जवाब में किंग खान ने कहा कि पूरी दुनिया मेरी फैमिली है. छोटी-छोटी बातों में मत पड़ो.