इन दिनों उर्वशी रौतेला खूब चर्चा में हैं. वजह तो आप जानते ही होंगे. सड़क दुर्घटना में घायल ऋषभ हुए लेकिन चारों तरफ नाम गूंज रहा है उर्वशी रौतेला का. और तो और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को बर्थडे विश करना भी उर्वशी को भारी पड़ गया क्योंकि इसमें भी लोगों ने ऋषभ कनेक्शन ढूंढ डाला. अब सोशल मीडिया पर लोगों जमकर मजे तो ले ही रह हैं साथ ही उन्हें आ रही है घायल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर भी खूब दया…क्यों और क्या है ये माजरा चलिए बताते हैं आपको.
उर्वशी ने ली दीपिका की पप्पी
5 जनवरी को दीपिका पादुकोण का जन्मदिन था और उर्वशी ने हर साल की तरह इस बार भी दीपिका को बर्थडे विश किया और एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने दीपिका के सथ अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो उन्हें गालों पर किस कर रही थी. जैसे ही उर्वशी ने ये पोस्ट की तो उसे वायरल होते भी देर ना लगी. वहीं अब फैंस इसे लेकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- आर पी की जगह इसे किस कर रही हो. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- शादी का सीजन चालू है शादी कर लो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे मैडम अब तो ऋषभ भाई मुंबई आ गया है, इन फोटो से फुर्सत हो तो मिल लो.
क्या ऋषभ से मिलने पहुंची थीं उर्वशी
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के बाहर की फोटो शेयर की है. इसी अस्पताल में ऋषभ पंत को इलाज के लिए लाया गया है. ऐसे में इस फोटो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उर्वशी ऋषभ से मिलने पहुंची थीं. 2022 में उर्वशी और रौतेला को लेकर जमकर खबरें बनीं. लोगों ने इनका नाम खूब जोड़ा और इनके बीच की जुबानी जंग भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई.