शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ गाने को लेकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री लगातार कमेंट कर रहे हैं. जिसके बाद से वे नेटिजेंस के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें याद भी दिलाया कि कैसे उन्होंने ‘हेट स्टोरी’ जैसी फिल्में बनाते समय लोगों से इरोटिका का जश्न मनाने के लिए कहा था. इस बीच विवेक अग्निहोत्री की बेटी मल्लिका भी सवालों के घेरे में आ गई हैं. दरअसल ‘पठान’ के फैंस ने मल्लिका की बिकिनी तस्वीरें वायरल कर दी हैं और खास बात ये है कि इनमें से एक में वह ऑरेंज बिकिनी टॉप में नजर आ रही हैं.
विवेक अग्निहोत्री की बेटी की ऑरेंज बिकिनी में वायरल हो रही तस्वीरें उनके दुबई वेकेशन की हैं. दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ की आलोचना करते हुए एक यंग लड़की का वीडियो पोस्ट किया था. जिसके बाद भड़के नेटिज़ेंस ने उन्हें उनकी बेटी मल्लिका की दुबई से ऑरेंज बिकनी टॉप में तस्वीरें पोस्ट करने की याद दिलाई.
फैंस ने विवेक अग्निहोत्री को ये भी याद दिलाया कि कैसे उन्होंने ‘जिद’ और ‘हेट स्टोरी’ जैसी फिल्में बनाईं. उस समय उन्होंने कहा था कि एक महिला के शरीर का जश्न मनाया जाना चाहिए. वहीं ‘पठान’ के खिलाफ बोलने वाले विवेक अग्निहोत्री को अब शाहरुख खान के फैंस ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
This movie is directed by you. 😭 pic.twitter.com/C4becV0HlW
— Prayag (@theprayagtiwari) December 28, 2022
बता दें कि शाहरुख खान की ‘पठान’ के गाने के ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है. इसे ही लेकर पूरा विवाद हो रहाहै. कई नेताओं और हिंदू संगठनो ने इसका विरोध जताया है. वहीं इन सबके बीच फिल्म की स्टार कास्ट और टीम ‘पठान’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में शाहरुख-दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. ये फिल्म 25 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.