रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिशन मजनू’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन करने कर रही हैं। ऐसे में रश्मिका अपने लुक्स और बयानों को लेकर आए दिन सुर्खियों में आ जाती हैं। वहीं, हाल ही में रश्मिका ने बॉलीवुड और साउथ के गानों को लेकर ऐसे बयान दे दिया, जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर रश्मिका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, रश्मिका मंदाना इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘मिशन मजनू’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। गाने के लॉन्च इवेंट के दौरान रश्मिका ने बॉलीवुड के गानों को लेकर बात की, जिसके बाद से ही वह आलोचना का शिकार हो रही हैं। रश्मिका मंदाना ने कहा कि बॉलीवुड गाने ज्यादा रोमांटिक होते हैं। वहीं, साउथ के गाने सामूहिक और आइटम सॉन्ग होते हैं। रश्मिका ने ये स्टेटमेंट पूरी तरह से सामान्य लग रहा था, लेकिन कुछ लोगों को उनका यह कमेंट पसंद नहीं आया और अब वह उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
रश्मिका मंदाना को ट्विटर पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर आड़े हाथ ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रश्मिका को लगता है कि साउथ में कभी भी इंपैक्टफुल रोमांटिक गाने नहीं थे। बॉलीवुड यहां जीतता है। कितनी बेकार बात कही है, एकदम तथ्य से बेखबर। उन्होंने दुनिया के सामने अपनी मूर्खता का पर्दाफाश किया है।’ वहीं, दूसरे ने कहा,’ रश्मिका आप एआर रहमान के गानों को नहीं जानती क्या?’ वहीं, एक अन्य ने कहा, ‘अब साउथ इंडस्ट्री को नीचा दिखाना शुरू कर दोगी।’
बता दें कि इसी साल रश्मिका मंदाना ने ‘गुडबॉय’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ नजर आई थीं। लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई और यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी हैं। वहीं अब ‘मिशन मजनू’ ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है।