चार साल बाद शाहरुख खान बड़े पर्दे पर आने वाले हैं. ऐसे में फिल्म के एक के बाद एक पोस्टर देख फैंस काफी दुखी हो गए हैं. ऐसे में लोगों को बेसब्री से फिल्म के किसी गाने या ट्रेलर का इंतजार है. इसी सीरीज में फैंस के लिए खुशखबरी है. अगर आप भी ‘पठान’ के जबरा फैन हैं तो 12 दिसंबर का इंतजार कीजिए.
12 दिसंबर 2022, सुबह के 11 बजे दीपिका पादुकोण अपने हुस्न का जलाव बिखेरने आ रही हैं. गाना है ‘बेशर्म रंग’. ‘बेशर्म रंग’ से ‘पठान’ अपना पहला गाना फैंस के बीच लेकर आएगी. ऐसे में गाना ही ये डिसाइड करेगा कि फिल्म में कितना दम है.
बता दें कि इस गाने को संगीत दिया है विशाल और शेखर की हिट जोड़ी ने. ये वही जोड़ी है जिसने अब तक ‘सुलतान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों के गीतों को संगीत दिया था. फिल्म के लिए गाने कुमार और विशाल ने लिखे हैं. वहीं इस गाने को आवाज दी है शिल्पा राव, Caralisa Monteiro, विशाल और शेखर ने. गाने को कोरियोग्राफ किया है ‘कमली’ कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने.
#BesharamRang ka waqt aa gaya hai… almost! Song out on 12th December! https://t.co/F4TpXiidWz
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/XMgCTbRECI
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 9, 2022
दीपिका पादुकोण की एक झलक देख फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. मोनोकिनी में दीपिका पादुकोण की एक झलक देख सबका मुंह खुला का खुला ही रह गया है. देखना ये है कि ये गाना कितने नए रिकॉर्ड बनाता है और कौन से पुराने रिकॉर्ड तोड़ता है.