मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) भले ही एक दूसरे अलग हो गए हैं, लेकिन जब बात बेटे अरहान ( Arhaan) की आती हैं, तो दोनों एक दूसरे के दोस्त बन जाया करते हैं. ऐसा कई बार देखा जा चुका है.
मलाइका-अरबाज अक्सर को-पैरेंटिंग गोल्स देते हुए देखा जाता है. अलग होने के बावजूद, कपल अभी भी करीबी दोस्त हैं और इस बेटे अरहान के लिए समय-समय पर से मिलते रहते हैं. कुछ ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला, जब अरहान को दोनों एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए पहुंचे थे. जहां दोनों ने बेटे पर खूब प्यार लुटाया.
एयरपोर्ट से मलाइका-अरबाज का एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.इस वीडियो को बॉलीवुड कैमरामैन विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है दोनों जब अपने बेटे को देखते हैं उनके चेहरे छाई हंसी ये बयां कर रही हैं वो कितने खुश हैं. एयरपोर्ट पर मलाइका और अरबाज अरहान को गर्मजोशी से गले लगाते देखे गए.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरहान अपने हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका में हैं. लगता कि वह छोटे से ब्रेक के लिए घर लौटे हैं. अटकलें तो ये भी लगाई जा रही हैं अरहान ब्रेक लेकर अपनी मॉम के नए रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में भाग लेंगे.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने नए रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर सुर्खियों में हैं. शो ऑन एयर हो चुका है और शो के पहले एपिसोड में मलाइका ने अपने एक्स हसबैंड अरबाज और अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को लेकर कई सारी बातें की. शो में, मलाइका ने याद किया कि इस साल की शुरुआत में उनकी कार दुर्घटना के बाद सर्जरी हुई थी और सर्जरी के बाद अरबाज उनके लिए कैसे खड़े रहे.