फिल्म इंडस्ट्री और इस इंडस्ट्री के कलाकारों को लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स सामने आती रहती हैं और जहां कई रिपोर्ट्स में सच्चाई होती है, ज्यादातर गॉसिप और रुमर्स के आधार पर तैयार की जाती हैं. ऐसी ही एक रिपोर्ट हाल ही में काफी वायरल हो रही थी कि मलाइका अरोड़ा, जो अरबाज खान से डिवोर्स के बाद एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, एक बार फिर प्रेग्नेंट (Malaika Arora Pregnant) हैं. आमतौर पर इस तरह की रिपोर्ट्स पर एक्टर कुछ नहीं कहते हैं लेकिन इस बार मलाइका और अर्जुन चुप नहीं रहे. दोनों ने एक मीडिया पोर्टल और रिपोर्टर का नाम लेकर काफी कुछ सुनाया और अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया. इसके बाद भी, अर्जुन अब तक शांत नहीं हो सके हैं और इंस्टाग्राम पर उन्होंने फिर एक इनडायरेक्ट पोस्ट लिखा है, जो इसी खबर को लेकर है…
मलाइका की प्रेग्नेंसी की खबर जब लाइव हुई थी, अर्जुन ने उसका स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डालकर एक मीडिया पोर्टल और उनकी एक रिपोर्टर के लिए लिखा था- ‘इससे ज्यादा आप कभी नहीं गिरी हैं और आपने काफी आसानी से, एक इनसेन्सिटिव और अनएथिकल तरीके से इस घटिया खबर को सबके सामने रखा है.’
अर्जुन कहते हैं- ‘यह रिपोर्टर इस तरह की खबरें काफी समय से लिख रही हैं और क्योंकि हम इन फेक रिपोर्ट्स पर कुछ कहते नहीं हैं, इन्हें भी कोई चेक नहीं कर रहा है. लेकिन ये फेक खबरें आग की तरह फैल जाती हैं और सब इसे सच मानने लगते हैं. यह गलत है. इस तरह से हमारी निजी जिंदगियों से खेलने का आपको कोई हक नहीं है.’ इस पोस्ट के कुछ घंटों बाद, अगली सुबह यानी आज फिर अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर किया है.
Arjun ने कहा- तुम किसी का जीवन खराब करके..
इस नए पोस्ट में अर्जुन ने ‘कर्मा’ की बात की है और इसे देखकर ऐसा ही लगता है कि पोस्ट को मलाइका की प्रेग्नेंसी की खबर और उस रिपोर्टर के लिए ही शेयर किया गया है. अर्जुन ने जो स्टोरी शेयर की है उसमें लिखा है- ‘आखिर में कर्मा सभी के पास लौटता है. तुम किसी की जिंदगी खराब करके आगे नहीं बढ़ सकते हो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि तुम कौन हो लेकिन तुम जैसा करोगे, तुम्हें वही मिलेगा. यह दुनिया ऐसे ही चलती है. आज या कल, ये संसार तुमसे वो बदला लेगा, जिसके तुम हकदार हो.’