भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. ये एक्टर और नेता काफी पॉपुलर हैं और अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. बता दें कि मनोज तिवारी ने 1999 में रानी तिवारी (Rani Tiwari) से शादी की थी और दोनों की रिती तिवारी (Rhiti Tiwari) नाम की एक बेटी भी है.
2012 में डिवोर्स लेने के बाद मानोज तिवारी ने कुछ समय बाद सुरभि तिवारी (Surabhi Tiwari) से शादी कर ली और उनकी एक बेटी भी है. बता दें कि दो बेटियों के बाद अब एक बार फिर मनोज तिवारी के घर नन्हा मेहमान आने वाला है; एक्टर ने इस बात का अनाउन्स्मेन्ट पत्नी की गोद भराई के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करके किया है..
Manoj Tiwari के घर फिर गूंजेंगी किलकारियां
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, मनोज तिवारी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने यह बताया है कि वो जल्द पिता बनने वाले हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक्टर ने ‘शुभारंभ’ गाना लगाया है. वीडियो के साथ जो कैप्शन है, वो है- ‘कुछ खुशियों को हम शब्दों में बयाँ नहीं कर सकते.. बस महसूस कर सकते हैं..’
शेयर किया पत्नी की गोद भराई का वीडियो
आपको बता दें कि दरअसल जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, वो मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की दूसरी पत्नी सुरभि तिवारी (Surabhi Tiwari) की गोद भराई का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस फंक्शन के लिए मनोज तिवारी ने घर को आहूत खूबसूरती से सजवाया है. मनोज तिवारी एक बेज कलर का कुर्ता पहना हुआ है जबकि उनकी पत्नी और बेटी ने एक से कपड़े के लहंगे पहने हुए हैं. इस वीडियो में सुरभि अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.