‘मिली’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘धड़क’ जैसी फिल्में कर अपना दमखम दिखा चुकीं जान्हवी कपूर एक्टर के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी हैं। वह अपना ये टैलेंट दिखाने का कोई भी मौका नहीं गंवाती हैं। हाल ही में जब वह बिग बॉस 16 के घर में आई थीं, तब भी सलमान खान ने उनको बेली डांस करने के लिए रिक्वेस्ट की थी। घर के अंदर भी वह गोरी नागोरी के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आई थीं। अब वह दुबई में ‘सामी सामी पर’ जलवा बिखेर रही हैं।

दरअसल, दुबई में फिल्मफेयर मिलिड ईस्ट अचीवर्स नाइट हुई। इसी अवॉर्ड शो की शाम को और खुशनुमा बनाया यहां पहुंचे बॉलीवुड सितारों ने। हरे रंग के लहंगे-चोली में नजर आईं जान्हवी कपूर ने ‘पुष्पा’ मूवी का मशहूर गाना ‘सामी-सामी’ पर दिल खोलकर डांस किया। रश्मिता मंदाना के स्टेप्स को वह कॉपी करती दिखाई दीं। इसके बाद क्या था, वीडियो वायरल हो गया।
जब एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो फैन्स ने प्यार लुटाना शुरू कर दिया। लोगों ने कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी की भरमार लगा दी। हालांकि कुछ लोगों ने ट्रोल करने की भी कोशिश की। एक यूजर ने लिखा- मेहनत कर, ऐसा गाना तुझे भी मिलेगा। एक ने लिखा- खुद के गाने ही नहीं हैं। एक ने कहा- रश्मिका मंदाना की कॉपी कर रही है।
