मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने अपने बांद्रा स्थित घर पर प्री-दिवाली पार्टी रखी थी. इस पार्टी में मनीष ने बॉलीवुड की तमाम हस्तियों को बुलाया था. इस पार्टी में ना केवल सेलेब्स के लुक ने बल्कि स्टार किड्स के लुक के भी खूब चर्चे हुए. वहीं अब लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के गोल्डन साड़ी वाले लुक को देखकर शाहरुख खान ने ऐसा कमेंट कर दिया कि पिता और बेटी की चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खास बात है कि इन दोनों की चैट पर गौरी खान ने भी कमेंट किया.
मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शाहरुख (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान गोल्डन कलर की साड़ी पहनकर पहुंचीं. इस मौके पर सुहाना ने साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज और कान में झुमके के अलावा सटल मेकअप और बालों का बन बनाया. सुहाना ने अपने इस दिवाली पार्टी के लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर की तो फैंस और सेलेब्स लगातार कमेंट करने लगे.
सुहाना ने इन फोटोज को अपने आधिकारिक इंस्टग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों को शेयर कर सुहाना ने पीले रंग का हार्ट का आइकन साझा किया. इन तस्वीरों को जैसे ही शाहरुख खान ने देखा तो वो खुद को रोक नहीं पाए. शाहरुख ने लाडली बेटी की फोटोज को देखकर कमेंट किया- ‘जितनी जल्दी तुम बड़ी हुई हो वो ये बताना है कि टाइम कितनी जल्दी बीत गया.सो एलीगेंट और ग्रेसफुल.’ इसके साथ ही लिखा- ‘क्या तुमने ये साड़ी खुद बांधी हैं?’ पिता शाहरुख का ये कमेंट देखकर सुहाना ने लिखा- लव यू…ओह नो…गौरी खान ने ये किया.’ इसके बाद गौरी खान ने कमेंट किया- ‘साड़ी हमेशा अच्छी लगती है.’
जहां एक ओर सुहाना खान के लुक के चर्चे हुए तो वहीं दूसरी तरफ चाल की वजह से वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आईं. मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शरीक होने के लिए सुहाना जैसे ही कार से उतरकर पैपराजी के सामने आईं तो उनकी चाल को देखकर ऐसा लगा कि मानो वो कई रोबोट हों. उनकी चाल में ना तो कोई अदा थी और ना ही कोई लचीलापन. जैसे ही सुहाना की इस चाल का वीडियो आया तो उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. आपको बता दें, सुहाना खान आए दिन अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं.