दिवाली का त्योहार अब बहुत नजदीक है, ऐसे में हर तरफ इसकी तैयारी चल रही है। वहीं इस फेस्टिव सीजन में बी-टाउन के सितारे भी पीछे नहीं रहते और एक से बढ़कर एक पार्टी थ्रो करते हैं। कृति सेनन, रमेश तोरानी की पार्टी के बाद अब फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर सितारों का जमावड़ा लगा नजर आया, जहां हर कोई बहुत ही स्टाइलिश लुक में पहुंचा था।
जान्हवी कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन तक बहुत ही गॉर्जियस लुक में पार्टी में पहुंची, लेकिन एक स्टारकिड ने अपनी ब्यूटी से हर किसी का ध्यान खींच लिया। तो चलिए कुछ तस्वीरों पर एक नजर डाल लेते हैं। बात करते हैं जान्हवी कपूर की, तो वह स्टाइलिश लुक में अपनी बहन खुशी कपूर के साथ पहुंची थीं। इस दौरान वह हरे रंग के लहंगे में नजर आईं।
चोली की डिटेलिंग ने खींचा ध्यान
अदाकारा के इस ट्रेडिशनल अटायर में ग्रीन कलर की स्टाइलिश चोली थी, जिसमें वेस्ट पर दोनों तरफ कट-आउट डिटेल थी। वहीं डीप प्लंजिंग नेकलाइन और स्ट्रैपी स्लीव्स बोल्डनेस ऐड कर रही थी।
हेवी एंब्रॉइडरी लहंगे में दिखी जान्हवी
जान्हवी ने अपने लिए जो लहंगा चुना था, उस पर मैचिंग बीड्स और सीक्वन का काम किया गया था। जो पूरे आउटफिट में शिमरी इफेक्ट क्रिएट कर रहा था। हसीना दूर से ही ब्लिंग करती दिखाई दे रही थी।
लाइट मेकअप के साथ जूलरी की स्किप
अपने इस लहंगा-चोली के साथ जान्हवी ने हल्का एम्बैलिश्ड दुपट्टा लिया हुआ था। वहीं मेकअप के लिए ब्राउन आईशैडो, न्यूड लिप शेड के साथ बालों को वेव्स में खुला छोड़ा था।