मेकअप के बाद तो हर कोई खूबसूरत ही दिखाई देने लगता है लेकिन बात तो सादगी की है. ना कजरे की धार, ना हार ना श्रृंगार…ऐसे अंदाज में जब कोई दिल में बस जाए तो बस कहना ही क्या. हाल ही में हुई रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में शहनाज गिल जब पहुंचीं तो उनकी सादगी देख हर कोई उन पर फिदा हो गया. उन्होंने ना मेकअप किया था ना ही खूबसूरत दिखने के लिए कोई खास जतन किए. बस खूबसूरत सी ब्लैक साड़ी पर शहनाज की दिल चुराने वाली स्माइल ने उन्हें सबसे खास बना दिया.
प्रोड्यूसर रमेश तौरानी हर साल दिवाली पार्टी अरेंज करते हैं जिसमें लगभग पूरा बॉलीवुड ही नजर आता है. बुधवार की शाम भी ठीक वैसी ही रही जब एक-एक कर बॉलीवुड के आसमान में चमकने वाले सितारे जमीं पर उतरे. सभी ने मीडिया को पोज दिए और पार्टी का खूब लुत्फ उठाया. इस पार्टी का न्योता इस बार शहनाज गिल को भी गया.
भले ही शहनाज की अभी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है और बॉलीवुड में उनका एक लंबा सफर तय करना बाकी है लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी अभी से किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. लिहाजा जब वो इस पार्टी में पहुंचीं तो लोगों की आंखें उन पर ही जा टिकीं. प्लेन ब्लैक साड़ी में अप्सरा सी खूबसूरत लगतीं शहनाज की सादगी ने मानो दिल ही चुरा लिए.
शहनाज पार्टी में हलके-फुलके काम वाली ब्लैक साड़ी में पहुंची थीं. उन्होंने ना तो मेकअप किया था और ना ही पहनी थी कोई हैवी ज्वैलरी. बस सिंपल से लुक में प्यारी सी उनकी स्माइल दिल ही चुरा ले गई. अब सोशल मीडिया पर उनका ये अंदाज खूब छा गया है और हर कोई उन्हीं के स्टाइल की चर्चा कर रहा है.