गुरू 24 नवंबर को मार्गी होने जा रहे हैं, जिससे अखंड साम्राज्य योग बनने वाला है. इस योग का प्रभाव सभी राशि के लोग महसूस करेंगे, लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं जो सच में सौभाग्य का साथ पाएंगे.ज्योतिष में गुरु का मार्गी होना या फिर राशि बदलना खास महत्व रखता है, गुरु ज्ञान, शिक्षक, संतान, बड़े भाई, शिक्षा, धन, दान, पुण्य और वृद्धि के कारक माने गये हैं. ऐसे में गुरु का मार्गी होना इन तीन राशियों को बड़ी सफलता दिलाएगा.
कर्क राशि
- गुरु बृहस्पति आप लोगों की गोचर कुंडली में नवम भाव में होगा.
- कर्क राशि के छात्रों को बहुत लाभ होगा.
- पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे.
- प्रतियोगी एग्जाम क्लियर कर पाएंगे.
- कारोबारी व्यापार के लिए यात्रा करेंगे.
- कारोबारियों को अकूत धन मिलेगा.
- अखंड साम्राज्य योग आपको राज सत्ता दिलाएगा.
वृष राशि
- अखंड साम्राज्य योग आपको करियर-व्यापार में सफलता लाएगा.
- वृष राशि के जातकों की ऊर्जा और आत्मविश्वास भरपूर रहेगा.
- वाहन या प्रार्पटी की खरीद करेंगे.
- इनकम के स्त्रोत बनेंगे.
- नौकरी में प्रमोशन और रिसर्च फील्ड से हैं तो नये शोध करेंगे.
मिथुन राशि
- गुरु ग्रह का गोचर लाभप्रद साबित होगा.
- बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी.
- व्यापारियों को जितना सोचा उतना फायदा होगा.
- वरिष्ठों के साथ साथ सहकर्मियों को सहयोग होगा.
- संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है.
- नौकरीपेशा लोगों को भी फायदा होगा.