भले ही स्टार किड्स हो या फिर कोई और एक्टर…बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाना कोई आसान नहीं. इंडस्ट्री में खुद को बेस्ट साबित करन के लिए स्टार्स दिन रात पसीना बहाते हैं. जहां पहले के एक्टर इंडस्ट्री में आने के बाद काफी कुछ सीखते थे वहीं आज के युवा पूरी तैयारी के बाद ही अपना डेब्यू कर रहे हैं.
फिर चाहे बात एक्टिंग की हो फिर अलग-अलग डांस फॉर्म की. इस लिस्ट में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का नाम भी शामिल है. जो अपने डान्सिंग स्किल्स को दिन ब दिन इम्प्रूव कर रही हैं और अलग-अलग डांस फॉर्म सीख रही हैं. अब उनकी बेली डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
जाह्नवी कपूर की एक डान्सिंग वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. ये एक पुरानी वीडियो है जिसमें जाह्नवी शानदार अंदाज में बेली डांस करती नजर आ रही हैं वो भी करीना कपूर की फिल्म अशोका के गाने पर.
तो देखा आपने…वाकई जाह्नवी इस तरह बलखाती नजर आ रही हैं कि देखने वाले भी मदहोश हो जाए. हवा की तरह लहरतीं जाह्नवी का ये अंदाज देख लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं.
जाह्नवी कपूर की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिनमें से मिली का टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. एक एक थ्रिलर मूवी है जो मलयालम फिल्म हेलेन का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. वहीं इसके अलावा वो वरुण धवन के साथ बवाल में भी नजर आने वाली हैं. जाह्नवी ने हाल ही में इसकी शूटिंग की है.