पहली बार फिल्म के लीड रोल में नज़र आएँगी Ankita Lokhande, फिल्म का पोस्टर शेयर कर जताई अपनी ख़ुशी !

Posted on

‘पवित्र रिश्ता’ की स्टार और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रह चुकीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अब टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी बेहतरीन काम कर रही हैं. हाल ही में, अंकिता ने अपनी नई फिल्म, ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) का अपना लुक सभी के साथ शेयर किया है जिसकी काफी तारीफ हो रही है. इस फिल्म में अंकिता पहली बार एक मेन लीड की हैसियत से काम कर रही हैं. उनके इस पोस्टर को देखकर अंकिता के वो दिन याद आते हैं जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के लिए उन्होंने कई बड़ी फिल्में छोड़ दी थीं..

Ankita Lokhande ने शेयर किया अपनी पहली लीड फिल्म का पोस्टर
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, जो कुछ समय पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में नजर आई थीं, अब एक नई फिल्म कर रही हैं.

ये पहली फिल्म होगी जिसमें ये एक्ट्रेस लीड की तरह काम करेंगी. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्हें देखकर कई लोग उन्हें हॉलिवुड स्टार मार्लिन मोनरो’ से भी कम्पेयर कर रहे हैं.

कभी Sushant के लिए एक्ट्रेस ने रिजेक्ट किए थे कई बड़े ऑफर्स 
अंकिता के इस पोस्टर और उनकी जर्नी को देखकर यह बात भी सामने आती है कि उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड, सुशांत सिंह राजपूत (Ankita Lokhande ex boyfriend Sushant Singh Rajput) के लिए कई बड़े ऑफर्स छोड़ दिए थे. सुशांत से शादी के सपने को साकार करने के लिए अंकिता ने संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’, फराह खान की ‘हैप्पी न्यू इयर’ और सलमान खान स्टारर ‘सुल्तान’ को रिजेक्ट कर दिया था. अंकिता को वरुण धवन की ‘बदलापुर’ भी ऑफर हुई थी.

बता दें कि इस बारे में अंकिता ने खुद, एक इंटरव्यू में बताया है और यह तक कहा है कि ब्रेकअप के बाद उन्हें समझ आया था कि बहुत जरूरी है कि हर इंसान अपनी इज्जत करे और खुदपर और खुद के लिए काम करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *