कपिल शर्मा के शो में पहुंचे सैफ अली खान अपने ‘हाउस ऑफ पटौदी’ के बारे में किया ये बड़ा खुलासा !

Posted on

कपिल शर्मा का शो एक बार फिर लौट आया है और आया ही नहीं है हंसी और ठहाके का डबल डोज भी लेकर आया है. वहीं कपिल के शो में आए दिनों किसी ना किसी सितारे की शिरकत लगी रहती है. वहीं अब इस बार कपिल के सेट पर आए हैं. सैफ अली खान और राधिका आप्टे. दोनों ने सेट पर आते ही धूम मचा दी है. इस दौरान कपिल ने फैन्स को बताया कि सैफ अली खान ने अपना खुद का क्लोथ ब्रांड खोल लिया है. इस का नाम है हाउस ऑफ पटौदी. जो आजकल जाना माना ब्रान्ड बनकर उभरा है.

वहीं सैफ नए ब्रान्ड के बारे में पूछते हुए कपिल कहते हैं कि सैफ सिर्फ वही कपड़े मिलते हैं. जो पटौदी पहनते हैं इस पर सैफ कहते हैं नहीं यहां सभी तरीकों के कपड़े मिलते हैं और जो नहीं बिकते हैं उन्हें मैं पहन लेता हूं. सैफ की ये बात फैन्स का दिल खुश कर गई है. इस वीडियो को देख फैन्स के कमेंट्स की लंबी लाइन लग गई है.

काम की बात करें तो अब सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में सैफ के सात ऋतिक रोशन नजर आने वाले हैं. सैफ इस फिल्म में पुलिस वाले के किरदार में दिखाई देंगे तो वहीं ऋतिक रोशन वेधा के करिदार में धूम मचाने को तैयार है. दोनों की यह फिल्म साउथ की फिल्म विक्रम वेधा की रीमेक है. फिलहाल तो फैन्स इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *