बॉलीवुड के किंग खान जब भी कोई काम करते हैं तो हर तरफ उन्हीं के चर्चे रहते हैं. इन दिनों एक्टर अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर चर्चा में है.लेकिन इन चर्चाओं के बीच शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर ऐसी फोटो शेयर की है जिसने इंटरनेट का पारा और बढ़ा दिया है. इस फोटो में किंग खान शर्टलेस होकर 8 पैक्स एब्स दिखाते हुए नजर आए. शाहरुख खान की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में शाहरुख काउच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
इस फोटो में फैंस की निगाहें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के 8 पैक्स एब्स पर अटक रही हैं. वहीं फोटो में किंग खान के बड़े-बड़े बाल और चेहरा हाथ से थोड़ा सा कवर किया हुआ लग रहा है. किंग खान की ये शर्टलेस फोटो जिसने जिसने भी देखी वो तारीफ करते हुए नहीं थक रहा.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) लंबे वक्त बाद ‘पठान’ फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगे. इस फिल्म में शाहरुख खान का लुक अब तक की उनकी फिल्मों के लुक से सबसे ज्यादा अलग है. जिसमें किंग खान लंबे-लंबे बाल किए हुए नजर आएंगे. इस फोटो में शाहरुख खान के ना केवल लंबे बाल बाल बल्कि उनकी बॉडी इस बात का सबूत है कि शाहरुख ने 8 पैक्स एब्स के लिए जिम में घंटों पसीना बहाया है.
शाहरुख खान ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए जबरदस्त कैप्शन लिखा. किंग खान ने लिखा- ‘आज मैं अपनी शर्ट से: तुम होतीं तो कैसा होता…तुम इस बात पर हैरान होतीं, तुम इस बात पर कितना हंसती… तुम होतीं तो ऐसा होता.’ मैं ‘पठान’ का इंतजार करते हुए भी.’ आपको बता दें, शाहरुख खान की फिल्म पठान अगले साल यानी कि 25 जनवरी, 2023 में रिलीज होगी. इसमें शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण हैं.