राजू श्रीवास्तव की पत्नी-बच्चों से मिलकर इमोशनल हुईं Bharti Singh, रोते हुए सामने आया कॉमेडियन का वीडियो !

Posted on

मशूहर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनके निधन की खबर से ना सिर्फ मनोरंजन जगत बल्कि पूरा देश दुखी है। एक महीने से ज्यादा तक अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन ने 21 सितंबर को आखिर सांस ली। दिल्ली में अंतिम संस्कार के बाद मुंबई में उनके परिवार ने एक प्रार्थना सभी रखी थी। बीते दिन आयोजित हुई इस सभा में मनोरंजन जगत के कई कलाकार शामिल हुए। इस दौरान मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह भी राजू श्रीवास्तव को श्रध्दांजलि देने पहुंचीं।

प्रार्थना सभा में पहुंचे सभी कलाकारों ने राजू श्रीवास्तव के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान भारती सिंह राजू श्रीवास्तव के परिवार से मिलकर भावुक हो गईं। हाल ही में सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव के लिए रखी इस प्रार्थना सभी के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें भारती सिंह भावुक होती नजर आ रही हैं। सामने आए इस वीडियो में भारती रोती हुईं नजर आईं।

इतना ही नहीं उनके चेहरे पर उदासी और राजू श्रीवास्तव के जाने का दुख साफ नजर आ रहा है। इस दौरान भावुक हुईं कॉमेडियन को कपिल शर्मा संभालते नजर आए। वहीं, कपिल भी राजू श्रीवास्तव के निधन से दिखाई दिए। बता दें कि कपिल और भारती दोनों ने ही राजू के साथ काम किया था। कॉमेडियन कई बार द कपिल शर्मा शो में नजर आए थे। ऐसे में उनके जाने से हर उनके साथी कलाकार बेहद दुखी हैं।

गौरतलब है कि 10 अगस्त को वर्कआउट करते हुए राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। इस दौरान करीब 41 दिन तक चले इलाज के बीच राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन को गया। राजू के निधन की खबर सामने आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी। हर कोई अपने चहेते सितारे के जाने से गमगीन था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *