Ranbir Kapoor ने खोले अपने और प्रेग्नेंट बीवी Alia के बेडरूम सीक्रेट्स! कहा- ‘रोज रात..’

Posted on

Alia Bhatt इस समय अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज में से एक में हैं. साल की शुरुआत में उनका एक्टर रणबीर कपूर से विवाह (Alia Ranbir Wedding) हुआ, उनकी फिल्मों की परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी है और वो जल्द मां भी बनने वाली हैं. रणबीर और आलिया अपनी लेटेस्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को प्रमोट कर रहे हैं और इसी दौरान रणबीर ने अपने और अपनी प्रेग्नेंट बीवी के बेडरूम सीक्रेट्स का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो और उनकी प्रेग्नेंट पत्नी रात को बेडरूम में क्या करते हैं..

एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) की मौजूदगी में बताया कि वो और आलिया रात को एक साथ क्या करते हैं. रणबीर की बात पर शर्माने की जगह आलिया ने भी हां में हां मिलाई और धड़ल्ले से बात को पूरा भी किया. अयान भी दोनों को देखकर मुस्कुरा रहे थे.

अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्या कहा तो हम आपको बता दें कि रणबीर ने कहा, ‘रोज रात को आलिया और मैं साथ मिलकर सोचते हैं कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और पार्ट 3 में क्या-क्या होगा, हम उन फिलमों की कहानी बनाते हैं.’ रणबीर की इस बात को आगे बढ़ाते हुए आलिया बोलीं, ‘हां हम ये करते हैं और फिर अयान को फोन करके बताते हैं..’

आलिया और रणबीर की जोड़ी को फैन्स काफी प्यार दे रहे हैं और उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र भी सुपरहिट साबित हुई है. 9 सितंबर, 2022 को रिलीज हो चुकी ये फिल्म अभी भी थिएटर्स में लगी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *