‘आपको कुछ और नहीं आता..’ जब बेटे से ये सवाल सुनकर ‘कपिल शर्मा शो’ के इस कलाकार ने छोड़ दिया था शो !

Posted on

द कपिल शर्मा शो की दादी तो आपको याद ही होंगी. भला उन्हें कौन भुला सकता है. क्योंकि दादी के स्टेज पर आते ही हंसी के ठहाके जो लगने शुरू हो जाते थे. इस किरदार को आइकॉनिक बनाने वाले कोई और नहीं बल्कि एक्टर अली असगर थे. खैर, आज ये कैरेक्टर शो में नजर नहीं आता लिहाजा उनके चाहनेवाले उन्हें याद करते हैं और वापस भी देखना चाहते हैं. लेकिन अब सालों बाद अली का दर्द छलक उठा है और उन्होंने बताया कि आखिर किस वजह से उन्होंने इस शो और इस किरदार से दूरी बना ली थी. इस बार में बात करते हुए अली भावुक हो गए और बताया कि उन्हें इन फीमेल कैरेक्टर्स को लेकर क्या-क्या सुनना पड़ा

अली असगर इन दिनों झलक दिखला जा 10 में बतौर कंटेस्टेटं नजर आ रहे थे लेकिन फिलहाल वो एलिमिनेट हो गए हैं लिहाजा मीडिया से बात करते हुए जब उनसे उनके फेमस किरदार ‘दादी’ को लेकर बात की गई तो इमोशनल हो गए और वो बातें भी कह डाली जो अब तक उन्होंने अपने सीने में दबा रखी थी.

अली असगर ने बताया कि वो हमेशा एक्टिंग करते रहे हैं और तरह-तरह के किरदार उन्होंने निभाए जो लोगों को पसंद आए लेकिन जब से वो कॉमेडी में आए और उन्होंने फीमेल कैरेक्टर निभाए तो उनके बेटे को स्कूल में ट्रोल किया गया. उनके मुताबिक- ‘मेरे फीमेल कैरेक्टर्स को लेकर बेटे को चिढ़ाया गया जिससे मेरे बेटे को भी लगने लगा कि मैं कुछ और क्यों नहीं करता. लिहाजा मैं दादी का कैरेक्टर निभाने के लिए सोच में पड़ गया था. उस वक्त मेरे बच्चे चौथी और पाचवीं कक्षा में ही थे.’

अली असगर ने बताया कि एक बार जब वो फीमेल ड्रेसअप में थे तो उनके बेटे ने उन्हें देखा और कुछ कहा नहीं लेकिन खाने की टेबल से उठकर वो चला गया. जिसके बाद अली ने तय किया कि अब वो ये किरदार और नही करेंगे. लिहाजा उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. लेकिन उनके बाद अली को काम मिलना ही बंद हो गया क्योंकि उन्हें इन्हीं किरदारों में ही पसंद किया जा रहा था. 9 महीने तक अली उस वक्त बेरोजगार रहे. इतना ही नहीं अली ने बताया कि इन किरदारों को निभाने के लिए सिर्फ उनके बेटे ही नहीं उन्हें भी खूब ताने सुनने को मिले. लेकिन वो हर बात को इग्नोर करते चले गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *