‘तारक मेहता’ की बबीता जी बनीं कोरियन ब्यूटी, तस्वीर को देखकर जेठालाल भी हार बैठेंगे अपना दिल !

Posted on

टीवी का पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का आजकल काफी बज बना हुआ है. इस शो से जुड़े किरदार सोशल मीडिया पर चर्चित हो रहे हैं. शैलेश लोढ़ा के शो को अलविदा करने के बाद नए तारक मेहता की शो में एंट्री, दयाबेन की वापसी को लेकर चर्चा, सुगंधा मिश्रा की शो में दिलचस्प कॉमेडी और मिसेस पोपटलाल की शो में एंट्री को लेकर भी टीवी इंडस्ट्री के गलियारों में बातें हो रही हैं. इसी बीच बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता की लेटेस्ट फोटोज वायरल होने लगी हैं.

मुनमुन दत्ता आजकल कोरियन ब्यूटी बन गई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में नया हेयरकट कराया है. कोरियन ड्रामाज क्योंकि मुनमुन दत्ता आजकल काफी देख रही हैं, ऐसे में उन्होंने फ्रिंज लुक खुद को दिया है. यह स्टाइल उनकी फेवरेट एक्ट्रेस डायना गोम्ज और शिन हा-री से प्रेरित है. मुनमुन दत्ता ने जो खुद की दो फोटोज शेयर की हैं, उसमें उन्होंने ऑरेंज टी-शर्ट में देखा जा सकता है. फोटो में अपने नए लुक को फ्लॉन्ट करते हुए मुनमुन दत्ता मुस्कुरा रही हैं.

अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन को फ्लॉन्ट करते हुए मुनमुन दत्ता ने कैप्शन में लिखा, “एक छोटा सा बदलाव. मैं अपने अंदर छिपी शिन हा-री और वैलेरिया को दिखा रही हूं. नया हेयरकट. के ड्रामा बिजनेस प्रपोजल की किम सी-जियॉन्ग और डायना गोम्ज, वैलेरिया से. इन दोनों ही शोज की मैं आजकल दीवानी हो रखी हूं. मैंने सोचा खुद को इनसे ही जुड़ा कोई लुक दूं.”

मुनमुन दत्ता के इस नए लुक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. कई फैन्स ने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की है तो कई ने उन्हें फायर इमोजी बनाकर प्यार दिया है. एक फैन ने मुनमुन दत्ता पर प्यार लुटाते हुए लिखा कि दीदी, आप खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी इंस्टाग्राम ट्रेंड्स में शामिल रही हैं. इनके डांस रील्स के तो क्या ही कहने. फैन्स के बीच इनकी ये रील्स काफी पॉपुलर रहती हैं. फैन्स भी इनपर जमकर प्यार लुटाते हैं. सोशल मीडिया पर इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है.

इसके अलावा मुनमुन दत्ता के ग्लैमरस फोटोशूट्स और वीडियोज खूब चर्चा में रहते हैं. मुनमुन दत्ता, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ शुरुआत से ही जुड़ी हुई हैं. एक्ट्रेस ने ‘हम सब बाराती’ सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद मुनमुन दत्ता बतौर गेस्ट ‘इंडियन आइडल 10’ में नजर आई थीं. साथ ही ‘बिग बॉस 15’ और ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में भी इन्होंने शिरकत की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *