‘Taarak Mehta’ शो के लिए मिल गए हैं नए तारक मेहता, सीरियल में ‘शैलेश लोढ़ा’ को रिप्लेस करेंगे ये एक्टर !

Posted on

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  शो पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. ये शो कुछ वक्त पहले तब चर्चा में छा गया था, जब शो के मेन कैरेक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया. उनके जाने के बाद शो के कई और कलाकार भी इसे छोड़कर चले गए. वहीं मीडिया में मेकर्स औऱ कलाकार के बीच अनबन की खबरें भी आईं. फिलहाल अब शो को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है. मेकर्स को अपने शो का लीड करैक्टर तारक मेहता के लिए नया चेहरा मिल गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सचिन श्रॉफ, शैलेश लोढ़ा के रिप्लेस कर सकते हैं. इतना ही नहीं खबर तो ये भी है कि एक्टर दो दिन शो की शूटिंग भी कर चुके हैं. हालांकि अभई तक इस मामले में सचिन श्रॉफ या मेकर्स की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बता दें एक्टर टीवी के कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुके हैं.आखिरी बार सचिन श्रॉफ को ओटीटी प्रोजेक्ट ‘आश्रम’ और टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ राजीव की भूमिका में देखा गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शैलेश लोढ़ा अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं थे, उन्हें ऐसा महसूस होने लगा था कि उनके समय और तारीखों का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. शैलेश के शो छोड़ेने के पीछे की एक बड़ी वजह ये भी थी कि वो कुछ ज्यादा अवसरों को एक्सप्लोर नहीं कर पा रहे थे. पिछले साल उन्होंने कई बड़े ऑफर्स ठुकरा दिए थे. एक्टर को शो में वापस  लाने की पूरी कोशिश की गई,  लेकिन वह नहीं माने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *