एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) की नई फिल्म, ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) दुनिया भर के थिएटर्स में रिलीज की जा चुकी है. बता दें कि अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) द्वारा निर्देशित इस फिल्म को कई विवादों और बॉयकॉट (Boycott Brahmastra) के नारों के बीच रिलीज किया गया. स्क्रिप्ट और डाइअलॉग्स को लेकर वैसे तो इस फिल्म की बुराई हो रही है, लेकिन वीएफएक्स (VFX) के मामले में इसे बेहतरीन बताया जा रहा है और ये बॉक्स ऑफिस पर भी फिलहाल काफी अच्छी चल रही है. अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो यह खबर आपके लिए एक स्पॉइलर हो सकती है. ब्रह्मास्त्र में Deepika और Ranbir के रिश्ते पर फैन्स सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ा रहे हैं..
बता दें कि ब्रह्मास्त्र के सेकेंड हाफ में ‘गुरु’ (Amitabh Bachchan) जब अनाथ ‘शिवा’ (Ranbir Kapoor) को उसके माता-पिता की कहानी सुनाते हैं तो एक नए अस्त्र- जलास्त्र (Jalastra) की बात करते हैं. स्पष्ट तरह से तो नहीं दिखाया गया है लेकिन एक छवि में जो नजर आ रहा है, उससे साफ पता चल रहा है कि ये किरदार दीपिका पाडुकोण (Deepika Padukone) ने निभाया है. सीधी बात यह है कि ब्रह्मास्त्र में दीपिका पादुकोण आलिया के सामने रणबीर कपूर की मां का रोल निभा रही हैं.
बता दें कि जिन लोगों ने फिल्म देख ली है, वो इस पार्ट का काफी मजाक उड़ा रहे हैं और इस तरह के कई कमेन्ट्स भी सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. कोई भी नहीं सोच सकता था कि एक समय पर रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड (Ranbir Kapoor ex girlfriend) रह चुकीं दीपिका, किसी फिल्म में उनकी मां का रोल निभाते नजर आएंगी.
फिल्म देखने वालों का अंदाजा है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में में दीपिका के किरदार, अमृता के पति का रोल रणवीर सिंह निभा सकते हैं. ये देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि इस तरह रणबीर-आलिया और रणवीर-दीपिका एक ही फिल्म में साथ नजर आएंगे और इतना ही नहीं, रणवीर और दीपिका (Ranveer Deepika) रणबीर के माता-पिता का रोल निभा रहे होंगे. बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ब्रह्मास्त्र ने 75 करोड़ रुपये कमाकर एक रेकॉर्ड बना लिया है और उम्मीद की जा रही है कि आगे भी ये फिल्म अच्छी कमाई करेगी.