अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी रणबीर-आलिया स्टारर ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस को लेकर कई आंकड़े सामने आ रहे हैं। 2 दिन में फिल्म ने ग्लोबली 160 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है। अब रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म यश की केजीएफ चैप्टर 2 और रितिक रोशन स्टारर फिल्म वॉर से आगे निकल गई है। हालांकि यहां आंकड़ा टोटल कलेक्शन नहीं बल्कि पीवीआर के सिंगल डे के कलेक्शन का है।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म में अयान मुखर्जी के 10 साल और प्रोड्यूसर्स की 400 से ज्यादा की रकम दांव पर लगी है। इसके अलावा बॉलीवुड सिलेब्स के लिए यह फिल्म उम्मीद की किरण है। क्योंकि बीती कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो चुकी हैं। कोरोना से पहले रिलीज हुई रितिक रोशन की फिल्म वॉर ब्लकबस्टर रही थी। वहीं केजीएफ चैप्टर: 2 कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड्स बना चुकी है।
अब बताया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र ने इन दोनों फिल्मों को पछाड़ दिया है। हालांकि ये आंकड़े पीवीआर के एक दिन के हैं। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र ने दूसरे दिन पीवीआर में एक दिन में 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। केजीएफ चैप्टर 2 की सिंगल डे की सबसे ज्यादा कमाई 9.33 करोड़ (पहले दिन) रुपये है। वहीं वॉर की पीवीआर में सिंगल डे की सबसे ज्यादा कमाई 8.85 करोड़ रुपये (पहले दिन) है।
ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े ठीक-ठाक आ रहे हैं। पहले दिन इसकी वर्ल्ड वाइड कमाई 75 करोड़ रुपये थी। दूसरे दिन फिल्म के टिकट पहले दिन से ज्यादा बिके और टोटल कमाई 160 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। फिल्म को मिले-जुले रिऐक्शंस मिल रहे हैं। कई लोगों को मूवी में शाहरुख खान का कैमियो काफी पसंद आया है वहीं कई कहानी को कमजोर बता रहे हैं।