10 सितंबर से चमकने वाली है इन राशियों की किस्मत, ‘वक्री बुध’ देंगे अपार सफलता और छप्पर फाड़ पैसा !

Posted on

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करता है. साथ ही वह कभी सीधी चाल चलता है और कभी उल्‍टी चाल चलता है. ग्रहों की उल्‍टी चाल को वक्री चाल कहा जाता है. बुध ग्रह आने वाले 10 सितंबर से वक्री होने जा रहे हैं. बुध 2 अक्‍टूबर 2022 तक वक्री रहेंगे. इस समय बुध स्‍वराशि कन्‍या में हैं और कन्‍या में ही वक्री चाल चलेंगे. इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा, वहीं 5 राशि वालों को वक्री बुध अपार सुख-समृद्धि देंगे.

वक्री बुध देंगे इन राशि वालों को तगड़ा लाभ 

मिथुन राशि

बुध की वक्री चाल मिथुन राशि वालों को धन लाभ कराएगी. उन्‍हें कहीं से अचानक पैसा मिलेगा, साथ ही पैतृक संपत्ति से भी लाभ होगा. समाज में अच्‍छी छवि बनेगी. कामों में सफलता मिलेगी. यदि कोई कानूनी मामला चल रहा है तो उसका हल निकल आएगा.

कन्या राशि

बुध कन्‍या राशि में ही वक्री हो रहे हैं, लिहाजा इसका सबसे ज्‍यादा असर इसी राशि पर होगा. इन जातकों को करियर में लाभ होगा. वाणी के दम पर काम बनाएंगे. व्‍यापारियों को खूब लाभ होगा. मान-सम्‍मान बढ़ेगा.

वृश्चिक राशि

वक्री बुध वृश्चिक राशि वालों को लाभ देंगे. लाभ पाने के नए-नए अवसर मिलेंगे. तनाव से छुटकारा मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन और व्‍यापारियों को लाभ मिलेगा. यह समय पद, पैसा, प्रतिष्‍ठा सब कुछ देगा.

धनु राशि

वक्री बुध धनु राशि वालों की वाणी में मिठास घोलेंगे. इस कारण रिश्‍ते बेहतर होंगे. नए संबंध बनेंगे जो भविष्‍य में निजी जीवन और प्रोफेशनल लाइफ में लाभ देंगे. धन लाभ होगा.

मकर राशि

बुध की उल्‍टी चाल मकर राशि वालों को मामलों में जीत दिलाएगी. उलझे हुए मसले आपके पक्ष में निपटेंगे. घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. धार्मिक कामों में हिस्‍सा लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *