किसी आलीशान होटल में नहीं, इस खास जगह पर होगी Athiya Shetty-KL Rahul की शादी !

Posted on

कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के बाद अब एक और बॉलीवुड हसीना शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. बस इतना फर्क है कि ये हसीना किसी बॉलीवुड एक्टर से नहीं बल्कि क्रिकेटर के संग सात फेरे लेकर बॉलीवुड की उन हसीनाओं में शामिल हो जाएंगी जिनका दिल क्रिकेटर के लिए धड़का. केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी की सुगबुगाहट तो काफी वक्त से हो रही थी. लेकिन अब इन दोनों की शादी कहां पर होगी इसे लेकर बड़ी जानकारी आई है. खबरों की मानें तो ये दोनों सितारे किसी 5 स्टार होटल में नहीं बल्कि सुनील शेट्टी के बंगलो में हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थामेंगे.

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के अनुसार अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल किसी 5 स्टार होटल में नहीं बल्कि सुनील शेट्टी और माना शेट्टी के खंडाला स्थित बंगलो में शादी करेंगे. हालांकि शादी कब करेंगे इसकी डेट अभी फाइनल नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी की तारीख केएल राहुल के वर्क शिड्यूल के मुताबिक तय की जाएगी

सूत्रों की मानें तो केएल राहुल और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी की तैयारी मशहूर वेडिंग ऑर्गेनाइजर कर रहा है. खबरों की मानें तो ये बंगलो सुनील शेट्टी के दिल के काफी करीब है. इन दोनों ने ये बंगला करीब 17 साल पहने बनवाया था. इसी वजह से अथिया और केएल राहुल ने इस बंगले से शादी करने का फैसला किया.

कुछ दिन पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि ये न्यू लव बर्ड्स अपने बांद्रा स्थित अपॉर्टमेंट में शिफ्ट हो चुके हैं. आपको बता दें, अथिया से पहले बॉलीवुड की कई हसीनाएं क्रिकेटर से शादी कर चुकी हैं. इसमें अनुष्का शर्मा के अलावा हेजल कीच का भी नाम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *