Ananya Panday Pics: मथुरा पहुंचीं अनन्या पांडे का बदला पहनावा, सिंपल लुक में करती दिखीं- ‘राधे राधे’

Posted on
 Ananya Panday Pics: मथुरा पहुंचीं अनन्या पांडे का बदला पहनावा, सिंपल लुक में करती दिखीं- 'राधे राधे'

अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ सिनेमाघरों में कछुए की चाल चल रही है. अनन्या सोशल मी़डिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कुछ देर पहले उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो मथुरा में नजर आ रही हैं.

Ananya Panday Pics: मथुरा पहुंचीं अनन्या पांडे का बदला पहनावा, सिंपल लुक में करती दिखीं- 'राधे राधे'

अनन्या पांडे (Ananya Panday) के करियर की पांचवीं फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. देशभर में फिल्म का उन्होंने प्रमोशन किया लेकिन ये सभी चीजें दर्शकों का दिल जीत नहीं पाईं.

Ananya Panday Pics: मथुरा पहुंचीं अनन्या पांडे का बदला पहनावा, सिंपल लुक में करती दिखीं- 'राधे राधे'

अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो मथुरा में घूमती दिखाई दे रही हैं.

Ananya Panday Pics: मथुरा पहुंचीं अनन्या पांडे का बदला पहनावा, सिंपल लुक में करती दिखीं- 'राधे राधे'

ब्लैक सूट पर केसरिया रंग का दुपट्टा पहने अनन्या बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. फोटो के साथ उन्होंने राधे-राधे लिखा है.

Ananya Panday Pics: मथुरा पहुंचीं अनन्या पांडे का बदला पहनावा, सिंपल लुक में करती दिखीं- 'राधे राधे'

फिल्म ‘लाइगर’ की असफलता के बाद अनन्या पांडे की जमकर सोशल मीडिया पर खिंचाई हुई. लोगों ने उन्हें एक्टिंग क्लास में दाखिला लेने की सलाह दी है.

Ananya Panday Pics: मथुरा पहुंचीं अनन्या पांडे का बदला पहनावा, सिंपल लुक में करती दिखीं- 'राधे राधे'

अनन्या पांडे इन दिनों ‘ड्रीम गर्ल 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. उसी सिलसिले में वो मथुरा नगरी पहुंची हैं. फिल्म में अयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आएंगे.

Ananya Panday Pics: मथुरा पहुंचीं अनन्या पांडे का बदला पहनावा, सिंपल लुक में करती दिखीं- 'राधे राधे'

‘ड्रीम गर्ल 2’ के अलावा ‘खो गए हम कहां’ अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म है. इन फिल्मों के लिए एक्ट्रेस जमकर मेहनत कर रही हैं.

Ananya Panday Pics: मथुरा पहुंचीं अनन्या पांडे का बदला पहनावा, सिंपल लुक में करती दिखीं- 'राधे राधे'

अनन्या पांडे (Ananya Panday) हर लुक में अपने फैंस का ध्यान खींचती हैं. वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक में वो बला की खूबसूरत लगती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *