
Bollywood Actors Career Destroyed: फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी एक गलती उनपर भारी पड़ी और उनका बना बनाया फिल्मी करियर बर्बाद हो गया.
Celebrities who destroyed their own careers: सफलता हासिल करने से कहीं ज्यादा मुश्किल होता है उस सफलता को हमेशा के लिए बरकरार रखना. बॉलीवुड फिल्म जगत में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई और फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया जो हर किसी का सपना होता है. हालांकि बाद में उनकी एक गलती ही उनपर भारी पड़ी और उनका करियर बर्बाद हो गया. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने वाले हैं.
शुरूआत करते हैं शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) से जिहोंने कभी विलेन बनकर तो कभी अपने कॉमेडी अंदाज से लोगों का खूब मनोरंजन किया. हालांकि जब एक बार स्टिंग ऑपरेशन में वो कास्टिंग काउच के आरोपी पाए गए, तो उसका साफ असर उनके करियर पर पड़ा.
इस लिस्ट में अगला नाम है एक्टर शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) का, जिन्होंने साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर (Gangster) से खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि जब नौकरानी का रेप करने के आरोप में उन्हें 7 सालों की जेल की हवा खानी पड़ी, उसके बाद उनके करियर पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा.
एक समय में अमन वर्मा (Aman Verma) भी अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया करते थे. लेकिन शक्ति कपूर की तरह ही कास्टिंग काउच का आरोपी पाए जाने के बाद उनका भी करियर बर्बाद हो गया.
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के बारे में माना जाता है कि सलमान खान से पंगा लेना उनको भारी पड़ गया. दरअसल, जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान का ब्रेकअप हुआ था, उसके बाद विवेक और ऐश्वर्या की अफेयर की खबरें खूब चर्चाएं बटोरती थीं.
बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान (Fardeen Khan) एक समय में चॉकलेटी बॉय के नाम से जाने जाते थे. हालांकि साल 2001 में जब उनका नाम ड्रग्स केस में सामने आया तो उस कारण से उनका भी करियर काफी प्रभावित हुआ.
एक समय में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार मोनिका बेदी (Monika Bedi) का फिल्मी करियर उस समय खत्म हो गया, जब अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के साथ उनके अफेयर की खबरें सामने आईं.
आखिरी नाम है एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) का. अंडरवर्ल्ड के साथ उनके रिश्ते ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जिसका साफ असर उनके करियर पर पड़ा.