
Kunal Rawal Photos: मशहूर डिज़ाइनर कुणाल रावल आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अर्पिता से शादी करने जा रहे हैं. कुणाल की प्री वेडिंग और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
मशहूर डिज़ाइनर कुणाल रावल आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अर्पिता से शादी करने जा रहे हैं. कुणाल की प्री वेडिंग और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
कुणाल के वेडिंग रीचुअल्स में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने साथ में शिरकत की. दोनों के फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
ये फोटोज़ कुणाल की मेहंदी सेरेमनी की है जहां मलाइका अरोड़ा ने योलेइश ग्रीन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी की थी जिसमें वो काफी स्मार्ट लग रही हैं.
कुणाल रावल के मेहंदी फंक्शन में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने भी शिरकत की इस दौरान मीरा ने येलो आउफिट कैरी किया था.
वैसे आमतौर पर मेहंदी के फंक्शन में ग्रीन कलर के आउटफिट कैरी किए जाते हैं. लेकिन कुणाल और अर्पिता की मेहंदी में ये ट्रेंड थोड़ा बदला हुआ दिखा.
आपको बता दें कि कुणाल रावल के प्री वेडिं फंक्शन में भी अर्जुन और मलाइका साथ पहुंच थे. इस फंक्शन में अर्जुन कपूर की बहने अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर, शनया कपूर, एक्टर के चाचा-चाची संजय कपूर महीप कपूर और अनिल कपूर भी मौजूद थे.