किशोर भानुशाली ने अपने एक्टिंग करियर में कई कॉमिक रोल किए हैं. कहने को तो एक्टर पिछले 30 साल से मनोरंजन की दुनिया में हैं. लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. किशोर भानुशाली दिवंगत बॉलीवुड एक्टर देव आनंद की तरह दिखने वाले एक्टर हैं. लोग उन्हें इंडस्ट्री में जूनियर ‘देव’ कहकर बुलाते हैं. लेकिन देव आनंद का हूबहू होना उनके एक्टिंग करियर में परेशानी का कारण भी बन गया है.
किशोर भानुशाली ने एक इंटरव्यू में करियर में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बात की. किशोर ने बताया कि लोग उन्हें जूनियर देव बुलाते हैं, जो कि उनके लिए बड़ा कॉम्लिमेंट है, लेकिन एक्टर की तरह दिखने के वजह से उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट से हाथ भी धोना पड़ा है. उन्होंने बताया कि वो कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे, बल्कि वो एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते थे.