
अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा इन दिनों लगातार फिल्म लाइगर के प्रमोशन में जुटे हैं. हाल ही में नवाबों के शहर लखनऊ से इनकी खूबसूरत झलकें सामने आई हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) जल्द ही फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) से साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन में वह कोई कसर नहीं छोड़ रहीं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनके नए नए लुक्स इन दिनों सामने आ रहे हैं. अब एक बार अनन्या की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह नवाबों के शहर में नजर आ रही हैं.
अनन्या पांडे हाल ही में अपनी आगामी फिल्म लाइगर के लिए नवाबों के शहर लखनऊ (Lucknow Promotion) पहुंची हैं. यहां से उन्होंने अपनी कुछ खूबसूरत झलकियां साझा की हैं.
तस्वीरों में अनन्या लाल रंग के अनाकली सूट में नजर आ रही हैं. लखनऊ के मशहूर रूमी गेट के आगे उन्हें अपनी अदाओं का जादू बिखेरते देखा जा सकता है.
इन झलकियों में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) भी नजर आ रहे हैं जो अनन्या पांडे के साथ ही लखनऊ पहुंचे हैं. तस्वीरों में एक साथ दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है.
इससे पहले दोनों आंध्रप्रदेश के गुंटूर और फिर दिल्ली में भी फिल्म का प्रमोशन कर चुके हैं. इस बीच प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा था कि लाइगर के प्रमोशन की यादें मुझे जिंदगी भर याद रहेंगी.
यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. फिल्म की कहानी एक स्ट्रीट फाइटर के संघर्ष से जुड़ी है, जो अपने दम पर एमएमए चैंपियन बनता है.
कल यानी 25 अगस्त को यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी.