
हंसिका मोटवानी साउथ की चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं. बतौर बाल कलाकार उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. फिलहाल एक्ट्रेस ने अपनी कुछ स्टनिंग फोटोज शेयर की हैं.
हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. टीवी सीरियल से अपने अभिनय करियर शुरुआत करने वाली हंसिका बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपनी अदाकारी से लोगों के दिल जीत रही हैं.
एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल ‘शाकालाका बूम बूम’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. तब उनकी उम्र मात्र 9 साल की थी.
‘देश में निकला होगा चांद’ नाम के सीरियल और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘कोई मिल गया’ में भी वो बतौर बाल कलाकार नजर आईं.
हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘आप का सुरूर’ में हंसिका मोटवानी को हीरोइन के तौर पर देख हर कोई हैरान था.
इसके बाद वह मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ में भी बतौर एक्ट्रेस नजर आईं. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में वो कोई खास पहचान हासिल नहीं कर पाईं.
हंसिका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया. वहां पर उनका करियर चल निकला. हंसिका ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं.
साउथ सिनेमा में हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) बड़ा नाम बन चुकी हैं. इन दिनों वो कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.