‘DID सुपर मॉम्स’ में चार चांद लगाएंगे शक्ति कपूर और चंकी पांडे, सेट से सामने आईं ये तस्वीरें

Posted on
 'DID सुपर मॉम्स' में चार चांद लगाएंगे शक्ति कपूर और चंकी पांडे, सेट से सामने आईं ये तस्वीरें

Shakti Kapoor And Chunky Panday: ‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ (DID Super Moms) के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें शक्ति कपूर और चंकी पांडे मस्ती करते दिख रहे हैं.

'DID सुपर मॉम्स' में चार चांद लगाएंगे शक्ति कपूर और चंकी पांडे, सेट से सामने आईं ये तस्वीरें

Shakti Kapoor And Chunky Panday In DID Super Moms: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ (DID Super Moms) इन दिनों टीवी पर खूब धमाल मचा रहा है.

'DID सुपर मॉम्स' में चार चांद लगाएंगे शक्ति कपूर और चंकी पांडे, सेट से सामने आईं ये तस्वीरें

इस डांस रिएलिटी शो के तीसरे सीजन को रेमो डिसूजा (Remo D’souza), उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) और भाग्यश्री (Bhagyashree) होस्ट कर रहे हैं.

'DID सुपर मॉम्स' में चार चांद लगाएंगे शक्ति कपूर और चंकी पांडे, सेट से सामने आईं ये तस्वीरें

इसी बीच ‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें बॉलीवुड के दो बेहतरीन एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और चंकी पांडे (Chunky Panday) नज़र आ रहे हैं.

'DID सुपर मॉम्स' में चार चांद लगाएंगे शक्ति कपूर और चंकी पांडे, सेट से सामने आईं ये तस्वीरें

गौरतलब है कि ये दोनों ही दिग्गज शो के आने वाले एपिसोड में नज़र आने वाले हैं, जहां ये दोनों शो की शोभा बढ़ाते दिखेंगे.

'DID सुपर मॉम्स' में चार चांद लगाएंगे शक्ति कपूर और चंकी पांडे, सेट से सामने आईं ये तस्वीरें

सामने आई तस्वीरों को देखकर मालूम होता है कि ‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ का ये एपिसोड मस्ती और मनोरंजन से भरपूर होने वाला है.

'DID सुपर मॉम्स' में चार चांद लगाएंगे शक्ति कपूर और चंकी पांडे, सेट से सामने आईं ये तस्वीरें

इतना ही नहीं शक्ति कपूर और चंकी पांडे शो की जज और अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही उर्मिला मातोंडकर के साथ ‘सात समुंदर पार’ गाने पर डांस भी करते नज़र आएंगे.

'DID सुपर मॉम्स' में चार चांद लगाएंगे शक्ति कपूर और चंकी पांडे, सेट से सामने आईं ये तस्वीरें

कुल मिलाकर इस एपिसोड में मस्ती, मनोरंजन और डांस सब कुछ होने वाला है और दोनों ही एक्टर अपने रंगीन मिजाज से शो का माहौल रंगीन करेंगे.

'DID सुपर मॉम्स' में चार चांद लगाएंगे शक्ति कपूर और चंकी पांडे, सेट से सामने आईं ये तस्वीरें

शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और चंकी पांडे (Chunky Panday) से पहले इस शो में हाल ही में साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और चंकी पांडे की बेटी यानी अनन्या पांडे (Anany Panday) भी नज़र आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *