बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों दो वजहों से चर्चा में हैं। एक तो प्रेग्नेंसी और दूसरा उनकी अपकमिंग मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’। फिलहाल, इस फिल्म को सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जा रहा है। ट्रोलर्स कह रहे हैं कि वो इस फिल्म को नहीं देखेंगे। इन सबके बीच आलिया ने नेपोटिज्म और ट्रोलिंग को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो इससे कैसे डील करती हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कह दिया कि जो लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं, वो उनकी फिल्म देखने न जाएं। अब आलिया की इस बात पर लोग भड़क गए हैं और ट्विटर पर #BoycottAliaBhatt ट्रेंड हो रहा है।
ये पूछे जाने पर की वो नेपोटिज्म और ट्रोलिंग को कैसे डील करती हैं? इस पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने मिड डे से कहा, ‘इससे निपटने के दो तरीके हैं। एक कंट्रोल में है और मैं अपनी वर्थ और स्पेस साबित कर सकती हूं। मुझे यकीन था कि मैं इस बातचीत को अपनी फिल्मों से बंद कर सकती हूं। इसलिए रिस्पॉन्स मत करो। बुरा मत फील करो। जाहिर है, मुझे बुरा लगा, लेकिन जिस काम के लिए आपका सम्मान किया जाता है और प्यार किया जाता है, उसके लिए बुरा महसूस करना छोटी कीमत है। मैं चुप रही और घर गई और काम किया। मैंने गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्म दी।’
#KareenaKapoor version 2.0 #AliaBhatt 🤣🤣🤣🤣#BoycottAliaBhatt #BoycottBollywood #BoycottBrahmastra pic.twitter.com/Om6YZJ5EZn
— Suman Rastogi (@SumanRastogi6) August 23, 2022
‘आप मुझे पसंद नहीं करते तो मुझे मत देखो’
Arrogance will force you to pay the price. These entertainers don’t understand. @aliaa08#BoycottBollywood #BoycottBrahamastra #boycottbrahmastramovie #BoycottAliaBhatt pic.twitter.com/adLLDx9VLc#boycottbrahmastramovie
— Darshil Chheda – DC (@dada1991_dc) August 23, 2022
आलिया भट्ट ने आगे कहा, ‘तो आखिरी हंसी किसके पास है? कम से कम जब तक मैं अपनी अगली फ्लॉप नहीं दे दूं? अभी के लिए मैं हंस रही हूं। आखिरकार अपने काम को बढ़ावा देने के लिए इसका यूज करें। मैं वर्बली (बोलकर) अपना बचाव नहीं कर सकती और अगर आप मुझे पसंद नहीं करते हैं तो मुझे मत देखो। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती। ये कुछ ऐसा है, जो मैं नहीं कर सकती। लोग कुछ न कुछ बोलेंगे ही। उम्मीद है कि मैं अपनी फिल्मों के जरिए अपनी कीमत और जगह को साबित करूंगी। मैं कहां पैदा हूं, इस पर कैसे कंट्रोल कर सकती हूं? मैं कैसे कंट्रोल कर सकती हूं कि मेरे पैरेंट्स क्या कर रहे थे? आप चाहते हैं कि मैं अपने पापा की कड़ी मेहनत के लिए शर्मिंदा महसूस करूं। हां, ये मेरे लिए आसान था, लेकिन मुझे जो काम मिला है, इसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रही हूं।’
आलिया ने बच्चे को लेकर कही ये बात
1)They R nothing without AUDIENCES.
2 )They have always insult AUDIENCES.
3)They don’t have respect 4 common people.#BoycottbollywoodForever#BoycottBrahamastra #BoycottLigerMovie #BoycottAliaBhatt #boycottliger#रेंडीबाज_बॉलीवुड #BoycottBollywood
SSR Denied Basic Dignity pic.twitter.com/tQnuVRru2h— Shraddha P Gupta (@shraddhaPGupta) August 23, 2022
आलिया ने ये भी कहा कि अगर उनका बच्चा एक्टिंग करना चाहेगा तो वो उन्हें बताएंगी कि इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, चीजें आसान नहीं होती है। बता दें कि आलिया इस समय प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को कई साल तक डेट करने के बाद इसी साल शादी की थी। दोनों इस समय अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में बिजी हैं।
अब ब्रह्मास्त्र में आएंगी नजर
आलिया को हाल ही में नेटफ्लिक्स पर ‘डार्लिंग्स’ मूवी में देखा गया था। इसमें उनके साथ विजय वर्मा और शेफाली शाह भी थी। जसमीत के रीन के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को पसंद किया गया। ‘ब्रह्मास्त्र’ की बात करें तो ये फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें उनके पति रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और ये हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।