
Helly Shah Photos: एक्ट्रेस हेली शाह ने हाल ही में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं.
छोटे पर्दे पर एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं हेली शाह (Helly Shah) असल जिंदगी में अक्सर फैंस को अपनी खूबसूरती का दीवाना बनाती रहती हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो हेली शाह के हर पोस्ट पर अपना प्यार लुटाते रहते हैं.
हाल ही में, हेली शाह ने ट्रेडिशनल अवतार से फैंस को क्रेजी कर दिया है. उन्होंने सूट पहनकर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा है.
फोटोज में हेली शाह को येलो कलर का सूट पहने देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने रानी पिंक कलर के दुपट्टे से पेयर किया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं फोटोज में हेली शाह बैक पोज देते हुए अपना बैक कट फ्लॉन्ट कर रही हैं, जिसमें वह कातिलाना लग रही हैं.
हेली शाह ने बड़े झुमकों से अपने लुक को पूरा किया है. बालों को खोल दिया है और मेकअप को छोड़ दिया, सिंपल अंदाज में उनकी अदाएं फैंस को घायल करने के लिए काफी थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हेली शाह जल्द ही अपनी फिल्म ‘जिबाह’ (Zibah) में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस बरखा बिष्ट भी दिखाई देंगी.
हेली शाह ‘स्वारागिनी’, ‘इश्क में मरजावां 2’, ‘सूफियाना प्यार मेरा’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. वह टीवी की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं.