श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर आए दिन सुर्खियों में बनीं रहती हैं। कपूर सिस्टर्स की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। जाह्नवी जहां इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी हैं। वहीं खुशी जल्द ही डेब्यू करने जा रही हैं। खुशी जोया अख्तर की द आर्चीज से डेब्यू कर रही हैं। भले ही खुशी ने अभी तक डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन वो अच्छी खासी फैन फाॅलोइंग रखती हैं। वहीं डेब्यू से पहले ही खुशी को लेकर एक खबर तेजी से चर्चा में बनीं हुई वो ये कि वो किसी को डेट कर रही हैं ?
ये बात जानकार आपको हैरानी होगी कि खुशी कपूर अपनी बड़ी बहन जाह्नवी कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत राजन को डेट कर रही हैं। इस बात की चर्चा इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी में है। दरअसल, खुशी का अक्षत संग की गई इंस्टा चिटचैट वायरल हो रही है। खुशी ने सोशल मीडिया पर अक्षत संग अपनी तस्वीर शेयर की है।
वहीं इस तस्वीर में दोनों काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही इस फोटो और दोनों के लवी डवी चिटचैट देखने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर की जमकर चर्चा है। लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि आखिर दोनों के बीच क्या चल रहा है।
खुशी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैलिफोर्निया हॉलिडे की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि खुशी ने क्राॅप टाॅप और ट्रैक पैंट्स पहना है। वहीं दूसरी में वो अपने खास दोस्त अक्षत संग पोज देती नजर आईं। इन फोटोज को शेयर कर खुशी ने कैप्शन लिखा- Calliiiiiii। इस तस्वीर पर अक्षत ने रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘ly । इसका जवाब देते हुए खुशी लिखती हैं- iluuuuuu।