बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. 21 अगस्त को बुध अपनी ही राशि कन्या में प्रवेश करने जा रहे हैं. वहीं इस समय गुरु अपनी ही राशि मीन में हैं और अप्रैल 2023 तक मीन राशि में ही रहेंगे. बुध का कन्या राशि में प्रवेश और गुरु का मीन राशि में होना समसत्तक योग बना रहा है. इसका बड़ा असर सभी राशियों पर पड़ेगा. वहीं 4 राशि वालों के लिए बुध-गुरु का समसप्तक योग बहुत शुभ साबित होगा. आइए जानते हैं बुध गोचर से बना समसप्तक योग किन राशि वालों के लिए लाभदायी होगा.
मिथुन राशि
बुध-गुरु की स्थिति के कारण बना समसप्तक योग मिथुन राशि वालों को लाभ देगा. इन जातकों को पारिवारिक और कामकाजी जीवन में लाभ होगा. घर में खुशियां रहेंगी. रिश्ते बेहतर होंगे. वर्कप्लेस पर तारीफ होगी. उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
कर्क राशि
बुध गोचर कर्क राशि वालों को बहुत लाभ होगा. इन जातकों के काम आसानी से बनेंगे. मीठा बोलने से लाभ होगा. जो लोग संचार-वाणी से जुड़े कामों जैसे पत्रकारिता, लेखन, काउंसलिंग, अभिनय, निर्देशन या एंकरिंग से जुड़े हैं उन्हें यह समसप्तक योग बहुत लाभ देगा. कोई उपलब्धि आपके नाम हो सकती है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को बुध गोचर शुभ फल देगा. अपनी बात स्पष्ट ढंग से कहने के कारण लाभ पाएंगे. व्यापारियों को लाभ होगा. मेलजोल बढ़ेगा. किस्मत का साथ मिलेगा. कुल मिलाकर हर तरफ से फायदा होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को बुध राशि परिवर्तन के कारण बन रहा समसप्तक योग कामकाज में खासा लाभ देगा. अनुकूल नतीजे मिलने से आप खुश रहेंगे. डेटा साइंटिस्ट, आयात-निर्यात, दलाली, बैंकिंग, चिकित्सा और कारोबार से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. सेहत बेहतर होगी.