फिगर दिखाने वाली ड्रेस पहनकर अनन्या पांडे ने कराया ऐसा फोटोशूट, जिसे देख लड़कियों को भी होगी जलन

Posted on

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लिगर’ (Liger) का जमकर प्रमोशन कर रही हैं, जिसके लिए वह ऐसे-ऐसे लुक्स कैरी कर रही हैं, जिनमें उन्हें देख लड़कियों को भी जलन होने लगेगी। आपको बता दें इस मूवी में उनके साथ साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) भी नजर आने वाले हैं।

खूबसूरत लगीं अनन्या पांडेखूबसूरत लगीं अनन्या पांडेकर्वी फिगर की मालकिन बन चुकी अनन्या पांडे उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनके स्टाइल और ग्लैमर के चर्चे अक्सर सोशल मीडिया पर होते रहते हैं। हालांकि, इसका सबसे बड़ा कारण हाई स्ट्रीट फैशन को पसंद करने वाली इस बाला को अब ज्यादातर ऐसे-ऐसे लुक्स में देखा जाता है, जो न केवल उनके फिगर को कॉम्पलिमेंट करते नजर आते हैं बल्कि उनके सेक्सी कोशंट को बढ़ाने में भी मदद करते हैं। इस हसीना का बिल्कुल ऐसा ही एक लुक एक बार फिर नजर आया है। (सभी फोटोज[email protected]

काली ड्रेस में ढा दिया कहरकाली ड्रेस में ढा दिया कहरदरअसल, अनन्या पांडे इन दिनों साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘लिगर’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं, जिसके लिए वह ऐसे ऑउटफिट पिक कर रही हैं, जो फ्लर्टी-फेमिनिन और क्यूट वाइब तो क्रिएट कर ही रहे हैं बल्कि उन्हें स्टाइलिश दिखाने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रहे। 

कट लगी ड्रेस में लगीं प्यारीकट लगी ड्रेस में लगीं प्यारीइस बार अनन्या पांडे ने ब्लैक कलर की फिगर हगिंग ड्रेस पहनी थी, जिसे स्ट्रेचेबल मटीरियल से तैयार किया गया था। इस ऑउटफिट में कप पोर्शन को अलग से स्टिच किया गया, जिसके नीचे ऐड किया गया कट लुक में टीजिंग इफेक्ट क्रिएट करता दिख रहा था। 

डीप नेकलाइन ने बना दिया लुक हॉटडीप नेकलाइन ने बना दिया लुक हॉटइस अटायर में डीप नेकलाइन बनी थी, जिसके साथ नूडल स्ट्रैप्स वाली स्लीव्स उनके स्टाइल कोशंट को जबरदस्त तरीके से बूस्ट करती दिख रही थीं। वहीं ऑउटफिट में किसी तरह का कोई वर्क नहीं था बल्कि अपर थाइस तक की लंबाई उन्हें हॉट लुक दे रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *