बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस आइकॉन बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर अपने घर में नये मेहमान के आने की खबर सोशल मीडिया पर दी हैं. ये जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर बिपाशा के फैंस को मिली फैंस इनके इंस्टाग्राम पर जाकर बिपाशा बसु को बधाई देने का तांता लग गया.
बिपाशा बसु ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को कंफर्म कर दिया है. बिपाशा ने बेबी बंप की फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि ‘एक नया टाइम, नया फेज…एक नई रोशनी ने हमारी जिंदगी में एक नया शेड जोड़ दिया है. ये पहले से भी ज्यादा कंप्लीट कर रहा है. हमने अलग-अलग अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी और फिर हम दोनों एक दूसरे से मिले और तब से हम साथ हैं’.
इस पल की खुशी बिपाशा को कितनी है इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि अपने पोस्ट में दिलकश भरे अंदाज में लिखा कि ‘सिर्फ दो लोगों के लिए इतना प्यार बहुत ज्यादा है. ये हमें अनफेयर लगता है इसलिए जल्द ही हम दो से तीन होने वाले हैं. हमारा बेबी जल्द ही हमें ज्वॉइन करने वाला है.