कंधे से सरकते कपड़े पहन रवीना टंडन ने कराया होश उड़ाने वाला फोटोशूट, हर एक तस्वीर में दिखा ग्लैमरस लुक

Posted on

Raveena Tandon Photos: रवीना टंडन ने ऐसे आउटफिट्स पहनकर फोटोशूट कराया है, जिसमें सामने कम उम्र की हसीनाएं भी फीकी पड़ जाएं। फैंस भी उनके इन लुक्स और फिगर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

कंधे से सरकते कपड़े पहन रवीना टंडन ने कराया होश उड़ाने वाला फोटोशूट

कंधे से सरकते कपड़े पहन रवीना टंडन ने कराया होश उड़ाने वाला फोटोशूट

एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनका स्टाइल यंग गर्ल्स के भी होश उड़ा देता है। 90 के दशक की इस अदाकारा ने आज भी खुद को इतना फिट कर रखा है, जिसके सामने बाकी हसीनाओं का फैशन फीका पड़ जाता है। रवीना का सोशल मीडिया उनके स्टाइलिश अंदाज से भरा पड़ा है और ऐसा ही कुछ उनके रिसेन्ट कुछ फोटोशूट्स में भी देखने को मिला, जिसमें वह बहुत ही गॉर्जियस लग रही थीं।

वेलवेट फैब्रिक में दिखी रवीना

वेलवेट फैब्रिक में दिखी रवीना

रवीना ने ब्लैक कलर के जंपसूट में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे उन्होंने क्लोदिंग लेबल Style Island से पिक किया था। इस आउटफिट को बनाने में वेलवेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था।ड्रेमेटिक स्लीव्स ने खींचा ध्यानड्रेमेटिक स्लीव्स ने खींचा ध्यानरवीना के इस जंपसूट का पैटर्न ऑफ-शोल्डर था, जिसका अपर पोर्शन कॉर्सेट स्टाइल में था। वहीं इसमें फुल ड्रेमेटिक स्लीव्स दी गई थी, जिसमें किनारे पर लगी पतली वाइट पट्टी बहुत ही बढ़िया लग रही थी। 

इस तरह लुक किया कम्पलीट

हसीना के इस जंपसूट में मैचिंग बेल्ट दी गई थी, जो उनके कर्व्स को हाईलाइट कर रहा था। वहीं वाइड लेग्स ट्राउजर्स उनकी लंबी हाइट को शो करने का काम कर रहे थे। अपने लुक को कम्पलीट करते हुए रवीना ने सिल्वर स्टड्स ईयररिंग्स, हेवी मेकअप किया था। 

ब्लू को-आर्ड सेट में रवीना का हसीन अंदाजब्लू को-आर्ड सेट में रवीना का हसीन अंदाजइससे पहले रवीना ने इस ब्लू कलर के को-आर्ड सेट में अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे उन्होंने फैशन लेबल Chola से पिक किया था। जिसमें क्रॉप शर्ट के साथ धोती स्टाइल बॉटम्स थे। 

ड्रेमेटिक स्कर्ट ने लुक बना दिया अट्रैक्टिवड्रेमेटिक स्कर्ट ने लुक बना दिया अट्रैक्टिवरवीना ने क्वाटर स्लीव्स और कॉलर डिजाइन के क्रॉप टॉप के साथ नी-लेंथ की स्कर्ट पहनी थी, जिसमें ड्रेमेटिक ट्रेन को उन्होंने पल्लू की तरह कैरी किया था। वहीं वेस्ट पर स्कर्ट की बो डिटेल बहुत ही बढ़िया लग रही थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *