Bollywood की अभिनेत्री दिव्या भारती जैसा ना कभी कोई और ना ही शायद कभी बन पाएगा. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर एक पल के लिए हर कोई कन्फ्यूज हो जा रहा है कि क्या ये दिव्या भारती की ‘हमशक्ल’ है?

बॉलीवुड की अदाकारा दिव्या भारती को भला कौन नहीं जानता होगा. 5 अप्रैल, 1993 को उनकी मौत 5वीं मंजिल से गिरकर हो गई थी. एक्टिंग और अदाओं के मामले में दिव्या का कोई जवाब नहीं था. इन दिनों दिव्या जैसी दिखने वाली एक लड़की की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उसकी तस्वीरें झटके से देखकर बहुत से लोग कन्फ्यूज हो जा रहे हैं कि क्या ये दिव्या भारती की हमशक्ल है?
दिव्या भारती की तरह दिखने वाली इस लड़की का Video भी खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और नटखट अंदाज वाले वीडियों जमकर शेयर किए जा रहे हैं. दिव्या भारती की फैन पेजेस पर इसे पोस्ट और शेयर भी किया रहा है. कमेंट में लोग ये भी कह रहे हैं कि वो दिव्या की तरह दिखती हैं.
दिव्या भारती की ‘हमशक्ल’ कहकर वायरल की जाने वाली इस लड़की का नाम मंजू थापा है, जिसकी उम्र महज 18 वर्ष बताई जा रही है. उसका जन्म 2003 में हुआ था. जानकारी के अनुसार ये मंजू पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली है.