सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं और सभी राशियों पर अहम असर डालते हैं. लेकिन इस 17 अगस्त 2022 को सूर्य ने अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश किया है. इस कारण सूर्य का यह गोचर बेहद अहम है और कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ भी है. इन जातकों को अगले एक महीने तक सूर्य खूब तरक्की और पैसा देंगे.
इन लोगों के लिए शुभ है सूर्य का सिंह में गोचर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. यह सूर्य गोचर मेष, कर्क, सिंह और मीन राशि वालों को तगड़ा लाभ होगा. उन्हें कामकाज में तरक्की मिलेगी. पैसा मिलेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी.
ये हैं तरक्की-पैसा पाने के उपाय
यदि कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो जातक को तेजी से तरक्की मिलती है और वह खूब पैसा भी कमाता है. आइए जानते हैं सूर्य ग्रह से शुभ फल पाने के प्रभावी उपाय-
यदि सूर्य को मजबूत करके शुभ फल पाना चाहते हैं और जीवन में तेजी से सफल होना चाहते हैं तो हर रविवार को सुबह स्नान करके आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. साथ ही गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं. ये उपाय रोज करना और भी ज्यादा लाभ देगा.
सूर्य पिता का भी कारक ग्रह है. लिहाजा रोज अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लें इससे सूर्य मजबूत होकर शुभ फल देता है.
तेजी से सफलता, ऊंचा पद पाने के लिए हर रविवार को सुबह जल्दी स्नान करके लाल कपड़े पहनें और ‘ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करें. ये जाप कम से कम 3 या 5 माला तक करें.
रोजाना सूर्य को सुबह अर्ध्य दें. साथ ही रविवार को बिना नमक का सेवन करें, व्रत रखें. इससे कई बीमारियां दूर होती हैं.